शिखिल ब्यौहार, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान के बयान पर सियासी पारा चढ़ने लगा है। दरअसल, शिवराज सिंह ने राहुल गांधी समेत बीते लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के गिरते परफार्मेंस का चिट्ठा मीडिया के सामने रखा।

मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी समेत शिवराज सिंह पर हमला बोला। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद जाट ने कहा कि विदिशा लोकसभा सीट से पिछले 70 सालों में भारतीय जनता पार्टी और जनसंघ को ज्यादातर जनता ने मौका दिया, प्रधानमंत्री भी बनाया, मुख्यमंत्री और विदेश मंत्री तक इसी सीट से बीजेपी को दिया। इसके बाद भी नीति आयोग की सूची में विदिशा पिछड़े क्षेत्रों की सूची में शुमार है। इस मामले पर शिवराज समेत बीजेपी के नेताओं के बयान सामने नहीं आते। 

अगले सप्ताह से VVIP की मौजूदगी में शुरू होगा चुनावी रण, PM नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी समेत बड़े दिग्गज झोंकेंगे ताकत

कांग्रेस की चिंता करने वाली बीजेपी बेरोजगारी, बदहाल चिकित्सा सुविधा, शिक्षा माफियाओं और महंगाई पर कदम क्यों नहीं उठाती? उन्होंने कहा शिवराज को विदिशा में वोट मांगने के बजाय जनता से मांफी मांगनी चाहिए। जिस कांग्रेस को बीजेपी के नेता कोसते हैं उसी पार्टी के नेताओं से बीजेपी युक्त हो चुकी है। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस-कांग्रेस के भजन छोड़ कांग्रेस युक्त बीजेपी की चिंता करे। 

‘…तो खाली रह जाएंगे 80 प्रतिशत वेयरहाउस’, CM मोहन से मिलने पहुंचे Warehouse Owner Association के पदाधिकारी, मुख्यमंत्री ने जल्द समाधान का दिया आश्वासन

कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि विकास के लिए सरकार को कांग्रेस के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है। शिवराज कार्यकाल के बाद बीते विधानसभा चुनावों में बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीती। मध्य प्रदेश में विकास की गंगा बहाने का काम भी बीजेपी की सरकार ने किया। कांग्रेस की सरकार में प्रदेश का सिर्फ बंटाधार हुआ। अग्रवाल ने यह भी कहा कि विदिशा से कितने मतों से कांग्रेस हार रही है इस बात की चिंता कांग्रेसी अभी से करें।

shivraj-singh-chouhan

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H