शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सांडों की नसबंदी पर सियासी बवाल मच गया है. भोपाल से BJP सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी इस पर आपत्ति जताया है. जिसका कांग्रेस ने समर्थन किया है. इसी बीच कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सांडों की नसबंदी को लेकर सरकार को नौटंकीबाज बता दिया है.

दरअसल, BJP सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने इस पर आपत्ति जताते हुए प्रक्रिया को दर्दनाक बताया और इसे तुरंत रोकने की मांग की. जिसके बाद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि निकृष्ट सांडों की नसबंदी को लेकर जो प्रज्ञा सिंह ने सवाल उठाए उसका हम समर्थन करते हैं. सड़क पर आकर आंदोलन करें हम उनके साथ हैं.

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी साध्वियों का चुनाव में इस्तेमार करती है. हजारों की संख्या में गौशाला कमलनाथ ने बनवाई. जब कमलनाथ एमपी आए तो सड़कों पर गौ माता बैठी रहती थी लोगों ने टक्कर मार कर चले जाते थे.

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि वचन पत्र में सबसे ऊपर गौशाला बनाने का वादा किया. बड़ी संख्या मे कमलनाथ सरकार मे गौशाला भी बनवाई गई. हमने कभी गौमाता के नाम पर राजनीति नहीं की. जो राजनीति कर रहे उनके राज में सबसे ज्यादा गौमाता की दुर्दशा है.

सज्जन सिंह ने ये भी कहा कि 3 साल पहले मैंने आंदोलन चलाया था. तीन लाख हस्ताक्षर करवा कर गौ माता को राष्ट्रीय पशु धन घोषित किया जाए इसकी मांग की थी. लेकिन आज तक कोई फैसला नहीं हुआ.

गौरतलब है कि कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर लिखा था कि गांव में पशुपालकों के पास, गौशालाओं में उपलब्ध और निकृष्ट सांडों की नसबंदी विभागीय और गैर विभागीय निशुल्क की जा रही है. इसमें संबंधित अधिकारियों को अभियान की शत प्रतिशत लक्ष्य सुनिश्चित करने की बात भी कही गई है. साथ ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. इसी आदेश को लेकर ही सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने विरोध जताया है.