हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह को प्रदेश कांग्रेस द्वारा निलंबन का शोकॉज नोटिस मिलने के बाद इंदौर की राजनीति में हलचल मच गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी ने कांग्रेस पर सिख समाज के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। भाजयुमो के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस सिख समाज के खिलाफ लगातार साजिश करती रही है और इस बार सुरजीत सिंह चड्ढा के बहाने सिख समाज को निशाना बनाया जा रहा है।

सौजन्यता दिखाने की सजा

उन्होंने आरोप लगाया कि जीतू पटवारी और प्रदेश कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी राऊ क्षेत्र में सिख समाज के वोट न मिलने की नाराजगी को सुरजीत सिंह पर निकला रहे हैं। कहा, “कांग्रेस राजनीतिक विचारधारा के विरोध को शत्रुता के स्तर पर ले जा रही है। कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर को वैश्विक पटल पर गौरवान्वित करने के लिए एक दिन में 12 लाख 65 हजार पौधे लगाए, लेकिन कांग्रेस ने इस जनहित के कार्य में सहयोग नहीं किया। सुरजीत सिंह को सौजन्यता दिखाने की सजा दी जा रही है, जो निंदनीय है।”

सोनिया और प्रियंका को भी सजा मिलनी चाहिए

मिश्रा ने कांग्रेस नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यदि सौजन्यता दिखाने का अपराध है, तो सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को भी सजा मिलनी चाहिए, जिन्होंने 2015 में तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मुलाकात की थी। सुमित मिश्रा ने आरोप लगाया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य सिख समाज को अपमानित करना और एक भू-माफिया को शहर अध्यक्ष बनाना है, जो पहले भी इस पद की दौड़ में था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m