दिल्ली. पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में इस बार टिकट को लेकर खासी मारामारी मची हुई है. टिकट की दावेदारी को लेकर कहीं इस्तीफों का दौर चल रहा है तो कहीं धरना प्रदर्शन हो रहा है. नाराज नेता टिकट की मांग को लेकर अपना असंतोष जता रहे हैं.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर भी ऐसी ही तस्वीर सामने आ रही है. हैदराबाद की पूर्व मेयर बंदा कार्तिका रेड्डी कांग्रेस से टिकट न मिलने पर अपने पति के साथ ही धरना-प्रदर्शन करने लगीं. कार्तिका अपने पति के साथ दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास के बाहर धरने पर बैठ गईं. उनका कहना है कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है.

बता दें कि कांग्रेस ने 12 नवंबर को 65 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. राज्य में 7 दिसंबर को वोटिंग होनी है और 11 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.