दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीवन के 69 साल पूरे कर लिए. उनके बर्थडे पर देश में उनका जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है.
अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे हैं. उनके जन्मदिन पर उनकी राजनीतिक विरोधी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी बधाई दी है. सोनिया ने मोदी की लंबी और स्वस्थ आयु की कामना की.
गृह मंत्री अमित शाह ने भी पीएम मोदी को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि आपके नेतृत्व में उभरते नये भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है. आपके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु की कामना करता हूं.