शब्बीर अहमद, भोपाल। Madhya Pradesh रीवा के मऊगंज से बीजेपी विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसे लेकर अब मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को जमकर घेरा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार किया है।
कांग्रेस ने बताया शर्मनाक
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में शराब माफिया, ड्रग माफिया और खनन माफिया हावी है। सरकार उनके सामने इस तरीके से नतमस्तक हो चुकी है। एक चुने हुए जनप्रतिनिधि को पुलिस अधिकारी के सामने दंडवत होना पड़ रहा है, यह बेहद शर्मनाक, जो बात अजय विश्नोई ने कहीं उसे साफ है कि सरकार माफिया को सामने नतमस्तक है।
ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक ने ASP के सामने जोड़े हाथ, फिर हो गए दंडवत, VIDEO वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला
बीजेपी ने किया पलटवार
कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने किया पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता भ्रमित करने वाले बयान देते हैं। कांग्रेस की जब सरकार थी तब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, दिग्विजय सिंह को प्रदेश का सबसे बड़ा रेत माफिया और शराब माफिया बताते थे। मध्य प्रदेश सरकार माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, रीवा जिले के मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल अपने समर्थकों के साथ एएसपी कार्यालय पहुंचे थे। बीजेपी विधायक जैसे ही केबिन में घुसे एएसपी अनुराग पांडे खड़े हो गए और पूछा कि उन्हें क्या परेशानी है। भाजपा विधायक ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि समस्या कुछ नहीं है, आप मुझे गुंडों से मरवा दीजिए। इसके बाद प्रदीप पटेल एएसपी अनुराग के सामने दंडवत हो गए।
ये भी पढ़ें: खुलेआम शराबखोरी को लेकर भाजपा महिला पार्षद ने खोला मोर्चा, वीडियो वायरल कर दी यह चेतावनी
नशे की चपेट में जिला- बीजेपी विधायक
यह देख ASP भी सकपका गए और कहा कि सर ऐसा मत कीजिए। बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल का कहना है कि मऊगंज जिला पूरी तरह से नशे की चपेट में है। गांव-गांव में अवैध शराब, कोरेक्स, गांजा का कारोबार चल रहा है। आम आदमी भी सुरक्षित नहीं है। नशे की वजह से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं।
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
विधायक प्रदीप ने बताया कि इस मामले के संबंध में कई बार मौखिक और लिखित रूप से पुलिस के बड़े अधिकारियों को सूचित किया है, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की। इससे परेशान होकर विधायक, एएसपी ऑफिस पहुंचे। इधर, मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने कहा कि उन्हें वीडियो की जानकारी लगी है। बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने पत्र दिया है। उन्होंने नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। SP ने बताया कि जिले में बीते दिनों कार्रवाई की गई है। MLA ने और जानकारी हमारे संज्ञान में लाईं हैं, इसके लिए टीम का गठन किया गया है।
ये भी पढ़ें: भाजपा विधायक के साथ बड़ा कांड: आधार कार्ड में बदला पता, संजय पाठक बोले- दिल्ली से चालान कटाकर…
बीजेपी विधायक के समर्थन में उतरे पूर्व मंत्री अजय विश्नोई
पूर्व मंत्री व कद्दावर नेता अजय विश्नोई भाजपा विधायक प्रदीप पटेल का समर्थन किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- प्रदीप जी आपने सही मुद्दा उठाया है, पर क्या करे पूरी सरकार ही दंडवत है शराब ठेकेदारों के आगे।
आपको बता दें कि मऊगंज विधायक इससे पहले भी हैरतअंगेज कारनामे करते हुए मीडिया में सुर्खियां बटोर चुके हैं। वे अपनी ही सरकार की व्यवस्था के खिलाफ धरनें में बैठ जाते हैं। कहा तो यह भी जाता है कि अपनी गाड़ी में गद्दा और कंबल लेकर विधायक चलते हैं और अचानक धरने पर बैठ जाते हैं। उनके ऐसे कारनामों से शासन प्रशासन के अधिकारियों की सांस फूलने लगती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक