इमरान खान, खंडवा। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के परिवारवाद के बयान के बाद अब इसमें पट्टावाद भी जुड़ गया है। खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने आज भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि टिकट उसी को मिलेगा जो पार्टी के लिए सालों से काम कर रहा है।

उन्होंने मंच से कहा कि पार्टी में अब पट्टावाद भी नहीं चलेगा, कोई सांसद का करीबी है या किसी भी बड़े नेता का करीबी हो टिकट उसे ही मिलेगा जो सालों से पार्टी के लिए काम कर रहा है। बता दें कि खंडवा में नगरीय निकाय चुनावों को लेकर दोनों ही मुख्य राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस में सरगर्मी तेज हो गई है। रायशुमारी और बैठकों का दौर शुरू हो गया है। पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं को एका करने में जुट गई है।

खंडवा में भारतीय जनता पार्टी के इंदिरा चौक स्थित पार्टी दफ्तर में खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, बीजेपी जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल को पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी को लेकर पत्र दिए। परिवारवाद की लेकर सांसद ने कहा कि किसी नेता का पुत्र या रिश्तेदार अगर बरसों से पार्टी के लिए काम कर रहा है। क्षेत्र की जनता की मांग है तो उसको बिल्कुल टिकट दिया जाना चाहिए और उसे टिकट मिलेगा भी, वह परिवारवाद की श्रेणी में नहीं आता। सांसद पाटिल ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को कहा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सांसद, विधायक के चक्कर काट रहे हैं।

उनसे स्पष्ट कहना चाहेंगे कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का साफ कहना है कि नेता के पुत्र या परिवारवाद बिल्कुल नहीं चलेगा, साथ ही पट्टावाद भी नहीं चलेगा। आप चाहे मेरे खास हो या किसी के खास हो टिकट उसे ही दिया जाएगा जो पार्टी के लिए समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ता हो। सांसद ने विधायक वर्मा और जिला अध्यक्ष पटेल की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप अच्छे से जानते हैं, यहां कौन समर्पित कार्यकर्ता है जो पार्टी के हर कार्यक्रम में आगे रहता है। उनकी पहचान आपको ही करना है, क्योंकि संगठन ही तय करेगा टिकट किसे मिलेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus