रोहतास. बिहार की राजनीति में एक बार फिर बयानबाज़ी तेज हो गई है। भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की “मतदाता अधिकार यात्रा” पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “गांधी परिवार अपने आप को सिस्टम से बड़ा समझता है और लालू परिवार खुद को सिस्टम समझता है।”
उन्होंने कहा कि “समस्या इसी एकाधिकार मानसिकता की है, जिसे अब जनता खत्म कर रही है। लालू परिवार की सत्ता खत्म हो चुकी है और गांधी परिवार में जो थोड़ा बहुत जोश बचा है, वह भी इस बिहार चुनाव में स्वाहा हो जाएगा।”
अजय आलोक ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा बिहार से शुरू की गई SIR (संविधान, इलेक्शन, राइट्स) मुहिम पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “यह SIR नाम की नौटंकी बिहार से शुरू की गई है, लेकिन अब यही बिहार पूरे देश को राह दिखाएगा। जनता अब भ्रम में नहीं आने वाली।”
बिहार में वोट की चोरी की बात करना फर्जीवाड़ा है
राहुल और तेजस्वी की मतदाता अधिकार यात्रा पर निशाना साधते हुए अजय आलोक ने कहा, “हम शहाबाद की धरती पर बैठे हैं। यहां के गांवों में लोग सुबह-सुबह लाइन में लगकर वोट देते हैं। कोई किसी की जगह वोट नहीं डाल सकता। अगर ऐसा हुआ तो वहीं झगड़ा हो जाएगा। यहां हर वर्ग–कमजोर हो या मजबूत, अपने मताधिकार का प्रयोग करता है। कई बार तो मजबूत वर्ग का वोट भी छूट जाता है, लेकिन कमजोर वर्ग का वोट जरूर पड़ता है।”
उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “वोट चोरी की बात उस क्षेत्र से करना जहां कांग्रेस जीती हुई है, सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा है। भ्रम फैलाकर जनता को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता।”
“लालू यादव की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट को ध्यान देना चाहिए”
अजय आलोक ने लालू यादव की सक्रियता पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “लालू यादव स्वास्थ्य कारणों से जमानत पर बाहर हैं, लेकिन अब फिर से एक्टिव हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट को देखना चाहिए कि वह स्वस्थ हो चुके हैं या नहीं। अगर स्वस्थ हैं, तो फिर उन्हें जेल की सजा पूरी करनी चाहिए।”