शब्बीर अहमद,भोपाल। मदरसों में हो रही कार्रवाई एवं गरबा में आई कार्ड के साथ एंट्री विवाद मामले पर बीजेपी नेत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बड़ा बयान दिया है। कहा कि मदरसों को भारतीय पुरातन संस्कृति के तालमेल के साथ चलना चाहिए। गरबा में प्रवेश पर आईडी कार्ड अनिवार्य के मामले में उमा भारती ने कहा कि जो लोग जय माताजी नहीं बोलते, जय कारे नहीं लगाते उन्हें गरबा में प्रवेश नहीं करना चाहिए। गरबा आयोजनों को कमाई का जरिया नहीं बनाया जाना चाहिए।

कहा इन दिनों गरबा आयोजन व्यवसायिक हो गए हैं। मदरसे पर हो रही कार्रवाई को लेकर उमा भारती ने कहा कि मुझे लगता है मदरसों में पढ़ाई में टेक्निकल टच होना चाहिए और उसमें ऐसी कोई चीज नहीं होनी चाहिए जो कट्टरपंथ के रास्ते पर चलने के लिए बाध्य करें। मदरसा पर जो कार्रवाई हो रही है उसका मैं समर्थन करती हूं वह ठीक हो रही है। नूपुर शर्मा के फोटो को जिस तरह पैरों से कुचला गया वो इस्लाम के खिलाफ है। इस्लाम में कहा जाता है मां के पैरों के नीचे जन्नत है। नूपुर ने माफी मांग ली थी तो उसे माफ कर देना था। मोदी जी विकास के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं और मेरे मन में भी यह है कि मैं बीजेपी वालों से कहूं कि कट्टरपंथ का मुकाबला कट्टरपंथ से नहीं हो सकता। मुझे लगा हिंदुओं में जो इस तरह के तत्व है वो बाहर न आ जाये, लेकिन शुक्र है ऐसा कुछ नहीं हुआ।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि मध्यप्रदेश में क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन बिगड़ा है। ग्वालियर और विन्ध्य में जाति समीकरण बिगड़ा है। बुंदेलखंड में भी ऐसी स्थिति बनी है। कभी भी इन इलाकों में संघर्ष भड़क सकता है। पूरे देश में भी ऐसी स्थिति बन सकती है। उनका इशारा बीते दिनों प्रीतम लोधी द्वारा ब्राम्ह्ण-ठाकुर के बारे में कहे अपशब्द को लेकर था। कहा कि भागीदारी में असमानता नहीं दिखना चाहिए। मैंने शिवराज को पहले ही चेताया था। उमा भारती ने माना कि बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार है। कहा कि ब्राह्मण ठाकुर के बच्चे भूखे मरने की कगार पर है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का विपक्ष में कोई विकल्प नहीं है, लेकिन विपक्ष का मजबूत होना डेमोक्रेसी में जरूरी है। कहा कि नीतीश कुमार कभी विकल्प नहीं बन सकते।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक