चंडीगढ़। पंजाब में कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा का विवादित वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि अगर हिंदुओं को उनके जलसे के बराबर इजाजत दी गई, तो ऐसे हालात पैदा कर दूंगा कि संभालना मुश्किल हो जाएगा. मुस्तफा पंजाब सरकार में मंत्री और मालेरकोटला से कांग्रेस कैंडिडेट रजिया सुल्ताना के पति हैं. भाजपा ने मुस्तफा के बयान पर कहा कि यह दंगे भड़काने की साजिश है.

पंजाब में नफरत का माहौल पैदा कर रही है कांग्रेस, चुनाव आयोग करे कार्रवाई – गजेंद्र सिंह शेखावत

 

वीडियो में पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा कहते दिख रहे हैं, ‘मैं अल्लाह की कसम खाकर कहता हूं, कि इनका कोई जलसा नहीं होने दूंगा. मैं कौमी फौजी हूं. मैं RSS का एजेंट नहीं हूं, जो डरकर घर में घुस जाऊंगा. अगर दोबारा इन्होंने ऐसी हरकत की तो खुदा की कसम घर में घुसकर मारूंगा. आज मैं सिर्फ वार्निंग दे रहा हूं. मैं वोटों के लिए नहीं लड़ रहा. मैं कौम के लिए लड़ रहा हूं. मैं पुलिस और प्रशासन को बताना चाहता हूं कि अगर दोबारा ऐसी हरकत की, मेरे जलसे के बराबर में हिंदुओं को इजाजत दी तो ऐसे हालात पैदा करूंगा कि संभालने मुश्किल हो जाएंगे.

 

बीजेपी ने साधा निशाना

इधर मोहम्मद मुस्तफा के वीडियो को शेयर करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि ये जनाब पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू जी के सलाहकार, पंजाब के पूर्व डीजीपी और पंजाब सरकार की मंत्री श्रीमती रजिया सुल्ताना के पति मोहम्मद मुस्तफा हैं. वोट नहीं, कौम के लिए लड़ने की बात कहते हुए हिंदुओं को चैलेंज करते हैं. उन्होंने सिद्धू के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से गले मिलने का जिक्र करते हुए अपने अगले ट्वीट में कहा कि घर में घुसकर मारने की बात कहते हैं. सभा न होने देने की धमकी देते हैं. कांग्रेस ने पंजाब में हिंदुओं के खिलाफ कैसा वातावरण बना रखा है, इस वीडियो से स्पष्ट हो जाता है. अब सभी को समझ आ जाएगा कि क्यों सिद्धू साहब पाकिस्तान जाकर इमरान खान से गले मिलते हैं.

 

शाजिया इल्मी ने बताया हेट स्पीच

भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने भी वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि यह हेट स्पीच है, जो मुस्तफा ने मालेरकोटला के मुस्लिम बाहुल्य वाले इलाके में दी है. मुस्तफा दंगे भड़काकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

 

मुस्तफा ने दी सफाई

वहीं बयान पर बवाल मचने पर मोहम्मद मुस्तफा ने सफाई दी है. मुस्तफा ने कहा कि मेरे साथ सब धर्म के लोग हैं, उसमें अच्छे हिंदू भी हैं. जो हिंदुत्ववादी ताकतें देश का अमन खराब करना चाहती हैं, मैं उनसे वोट मांगने नहीं जाऊंगा. मैंने हिंदू शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. मुस्तफा ने कहा कि मैंने देश के लिए गोलियां खाई हैं. देश की बात आई तो पाकिस्तान से लड़ाई लड़ी. मैं देश को तोड़ने वाली ताकतों के पास वोट मांगने नहीं जाऊंगा. कौमी सिपाही से मेरा मतलब देश के सिपाही से था.