अमृतांशी जोशी, भोपाल। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी (ED) की पूछताछ को लेकर देशभर में कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस प्रदेश की राजधानी भोपाल में राजभवन का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा कांग्रेस की ओर से सभी जिला मुख्यालयों में भी ईडी की पूछताछ और कार्रवाई के विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय ) की पूछताछ को लेकर देश भर में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है।

rahul gandhi
राहुल गांधी

वहीं इस मामले को लेकर राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने टि्वटर पर लिखा है कि-

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय में महापौर टिकट को लेकर कांग्रेस में एकराय नहीं बन पा रही है। पार्बटी में गुटबाजी के चलते कई नगर निगम में महापौर और पार्षद के नामों की अधिकृत घोषणा नहीं हो पाई है। रतलाम नगर निगम में भी महापौर प्रत्याशी के नाम को लेकर पेंच फंसा हुआ है। संभवतः कांग्रेस आज रतलाम सीट के महापौर प्रत्याशी का ऐलान कर सकती है। रतलाम सीट के चेहरे को लेकर कांग्रेस की तरफ से अभी भी सस्पेन्स बरकरार है।

बता दें कि रतलाम में महापौर पद के टिकट के लिए युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट और सीनियर पार्षद राजीव रावत को के नामों पर चर्चा हो रही है। शाम तक नाम को लेकर अधिकारिक घोषणा हो सकती है। इधर बीजेपी ने कल प्रह्लाद पटेल को रतलाम का महापौर प्रत्याशी बनाया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus