शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ओबीसी आरक्षण को लेकर राज्य की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। अपने हालिया एक्स पोस्ट में कमलनाथ ने कहा कि सरकार ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर बार-बार उलझ रही है। उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सरकार के इशारे पर सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया था, जिसमें ओबीसी आरक्षण से संबंधित याचिकाओं को खारिज करने की मांग की गई थी। हालांकि, अब आयोग ने इस हलफनामे के लिए माफी मांगी है।

READ MORE: मध्यप्रदेश में पर्यटन निवेश को बढ़ावा: ग्वालियर में 29-30 अगस्त को रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन,  सीएम डॉ मोहन यादव निवेशकों व उद्योगपतियों से करेंगे वन-टू-वन संवाद

कमलनाथ ने आरोप लगाया कि यह हलफनामा सरकार के दबाव में दाखिल किया गया और अब सरकार चेहरा बचाने के लिए नया नाटक रच रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में 27% ओबीसी आरक्षण पहले ही लागू किया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने कभी रोका नहीं। फिर भी, मौजूदा सरकार नए प्रपंच रच रही है।

READ MORE: बारिश की फुहार के बीच कचौरी का स्वाद… उज्जैन में CM डॉ मोहन ने ढाबे पर रुकवाया काफिला, अनोखे अंदाज का VIDEO वायरल, वोकल फॉर लोकल को लेकर कही ये बात

कमलनाथ ने सर्वदलीय बैठक को जनता को गुमराह करने की कोशिश करार दिया और मांग की कि सरकार तत्काल 27% ओबीसी आरक्षण लागू करे। उन्होंने कहा कि सरकार का यह रवैया ओबीसी समुदाय के हक को कमजोर करने की साजिश है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H