Allu Arjun controversy: एक्टर Allu Arjun के पुष्पा 2 (Pushpa 2: The Rule) उनके फिल्मी कैरियर के लिए सफलता के साथ विवाद को लेकर उनकी जिंदगी में आया है. उन पर लग रहे आरोप को वो खारिज कर चुके है लेकिन उन पर सियासत जारी है. फिल्म की चर्चा लोगों की जबान के साथ-साथ विधानसभा की पटल पर गूंजा. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने उनके लिए नई शोहरत के साथ मुसीबत साथ लाया है. पहले पुलिस केस हुआ, गिरफ्तारी भी हुई और जमानत मिल जाने के बाद भी ट्रोल हो रहे है.
तेलांगाना के AIMIM विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी का विधानसभा में दिया बयान सुने तो तो रील-लाइफ के हीरो अल्लू अर्जुन रियल-लाइफ में विलेन ही नजर आते हैं, इस बात पर अल्लू अर्जुन आरोप को खारिज कर देते है. इसमें गौर करने वाली बात यह है कि ओवैसी और एक्टर दाेनों ने एक दूसरे का नाम लिए बिना ही आरोप और इस पर सफाई दे दी.
विधानसभा में अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपने बयान में कहा था कि, मैं उस मशहूर एक्टर का नाम लेना नहीं चाहता, क्योंकि मैं अहमियत नहीं देना चाहता. लेकिन मेरी जानकारी के अनुसार वो फिल्मस्टार थिएटर गए थे, फिल्म देखने… वहां गड़बड़ हुई… पुलिस वाले बताये कि भगदड़ हो गई है… और बच्चे दब गये हैं… और एक महिला की मौत हो गई… वो फिल्मस्टार पलटे और मुस्कुराते हुए बोले… अब फिल्म हिट होने वाली है.
महत्वपूर्ण बात ये है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी अकबरूद्दीन औवेसी की बातों का सपोर्ट करते नजर आए हीं हादसे पर बोलते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी भगदड़ के मामले में विधानसभा में एक्टर की लापरवाही को जिम्मेदार बताया था. सीएम ने कहा था- अल्लू अर्जुन लापरवाह थे और मौत की सूचना मिलने के बावजूद थिएटर से बाहर नहीं निकले.हादसे में जान गंवाने वाली महिला रेवती ने अपने बेटे श्रीतेज का हाथ इतनी मजबूती से पकड़ा था कि पुलिस उन्हें अलग नहीं कर पाई. पीड़ित परिवार हर माह 30 हजार रुपए कमाता है, लेकिन हर टिकट पर ₹3000 खर्च करता है, सिर्फ इसलिए क्योंकि बेटा अल्लू अर्जुन का फैन है. जब तक मैं मुख्यमंत्री हूं, राज्य में कोई भी बेनिफिट शो या टिकट की कीमतों में इजाफे की अनुमति नहीं दी जाएगी.
तेलंगाना पुलिस के मुताबिक, संध्या थिएटर ने महिला की मौत अल्लू अर्जुन की लापरवाही से हुई, क्योंकि वो पुलिस की बात नहीं सुने. पुलिस के हवाले से मिली जानकारी शेयर करते हुए रेवंत रेड्डी ने विधानसभा में बताया है, थिएटर के अंदर एक्टर की मौजूदगी के कारण वहां भगदड़ मच गई… जब एसीपी ने उनको बताया तो भी वो कोई बात नहीं सुन रहे थे… वो बाहर जाने को राजी नहीं हुए. रेवंत रेड्डी बताते हैं, डीसीपी ने जाकर उनको चेताया कि अगर हटे नहीं तो वह वहां से नहीं हटे, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिर उनको कार में बैठाया गया… जाते समय भी उन्होंने कार की सनरूफ खोल दी… और हाथ वेव करते, रोड शो की तरह निकले.
कुछ देर बाद, अल्लू अर्जुन ने अपने घर पर प्रेस कांफ्रेंस बुलाई, और बोले, मैंने कोई रोड शो नहीं किया. कह रहे थे, मैं साफ करना चाहता हूं कि कई गलत खबरें और अफवाहें फैली हुई हैं. अल्लू अर्जुन ने बताया कि वो थिएटर में रैली करने नहीं गये थे, बल्कि अपने फैंस से ये कहने गये थे कि वे किनारे की तरफ न जायें, आगे की तरफ बढ़ें.
प्रेस कांफ्रेंस में देर से आने के लिए माफी मांगते हुए अल्लू अर्जुन ने कहा कि उनको खुद को संभालने में समय लग गया. बोले, प्रेस मीट की मुख्य वजह बहुत सारी गलतफहमियां हैं… गलत सूचनाएं और गलत आरोप हैं… मैं चरित्र हनन से बेहद अपमानित महसूस कर रहा हूं… ये वो वक्त है जब मुझे जश्न मनाना चाहिये, खुश होना चाहिये… लेकिन पिछले 15 दिनों से मैं कहीं नहीं जा पाया हूं… कानूनी तौर पर, मैं बंधा हुआ हूं… मैं नहीं जा सकता.
अल्लू अर्जुन ने कहा, ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है… दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है… मैं किसी के खिलाफ बात नहीं करना चाहता. पुलिस के अनुसार, महिला के पति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था. कुछ देर बाद ही तेलंगाना हाई कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को चार हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी थी.
संध्या थियेटर में हुई थी महिला की मौत
बता दें कि संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को पुष्पा 2 फिल्म का प्रीमियर रखा गया था। यहां अभिनेता अल्लू अर्जुन पहुंचे थे, जिनकी एक झलक पाने को प्रशंसकों की भारी भीड़ जुटी थी। इसी दौरान थिएटर में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई और एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। उसके को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इसी मामले में चिक्कड़पल्ली पुलिस ने 13 दिसंबर की दोपहर को अल्लू अर्जुन को उनके आवास से गिरफ्तार किया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक