अमृतांशी जोशी, भोपाल। कांग्रेस के बजरंग दल बैन की घोषणा पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। अब विश्व हिंदू परिषद ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। VHP के राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र जैन ने कांग्रेस मेनिफेस्टो में बजरंग दल को बैन करने की बात को लेकर आपत्ति जताई है। सुरेंद्र जैन ने इस पर बयान देते हुए कहा कि दो दिन में ही कांग्रेस को ध्यान में आ गया कि वो बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगा सकते।
राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि ना ही कांग्रेस की राजनैतिक औक़ात है, और न ही उनकी सामाजिक औक़ात है। देश की जनता समाज को बांटने और हिंसा फ़ैलाने वाले के साथ नहीं है। देश को जोड़कर रखने वाले और युवा पीढ़ी को आगे लेकर जाने वाले संगठन के साथ है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राम के साथ लड़ाई छेड़ी थी उसमें मुँह की खाई। अब बजरंग बली के साथ लड़ाई छेड़ कर उनका अंत निश्चित है।
सुरेंद्र जैन ने कहा कि बजरंग दल ऐसा संगठन है जो समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है। कांग्रेस को उनके पापों का हिसाब उनको जनता ज़रूर देगी। कौन PFI और सिमी का साथी है कौन इनके राजनैतिक दल का साथी है। ये सब जानते हैं, इन्हें अपने पापों के लिए माफ़ी माँगनी पड़ेगी।
बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस ने चुनाव से पहले जारी किए अपने घोषणापत्र में वादा किया कि जाति और धर्म के आधार पर नफरत फैलाने के लिए बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) जैसे संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाएगी और ऐसे संगठनों को प्रतिबंधित भी किया जा सकता है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को ‘‘सर्व जनांगदा शान्तिय तोटा’’ नाम दिया। इसे लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नाराज होकर देशभर में व्यापक प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक