भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) के बीच सवाल-जबाव (question Answer) का सिलसिला लगातार जारी है. सीएम शिवराज ने फिर सवाल पूछा है. उन्होंने कहा कि मेरे सारे सवाल अनउत्तरित है. सच उजागर करने के लिए 10 सवाल मैं पूछ चुका हूँ. एक भी सवाल का उत्तर नहीं दिया गया है. इसका अर्थ है, केवल वोट लेने के लिए वो गुमराह करते है. झूठ बोलते है. कमलनाथ आपने वादा किया था. किसानों के लिए नई सामाजिक सुरक्षा पेंशन की शुरुआत करेंगे. एक हज़ार रुपय देंगे. 60 वर्ष के ऊपर के किसान ढाई एकड़ तक के भूमिधारक को शामिल करेंगे. क्या इनको ठगा नहीं आपने. किसको पेंशन दी ज़रा बताओ. किसको एक हज़ार रुपय दिया बताओ. आपने जनता को धोखा दिया है.
कमलनाथ ने भी पूछा सवाल
मुख्यमंत्री शिवराज के बाद कमलनाथ ने भी सवाल पूछा है. उन्होंने कहा कि शिवराज चौहान (CM Shivraj) जी सवालों से भागकर आप मध्य प्रदेश की जनता की निगाह में एक भगोड़े मुख्यमंत्री बनते जा रहे हैं. आप भाजपा की वह स्थिति कर देना चाहते हैं जिसे कहते हैं. हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे. अगर आंख का पानी बचा हो तो जनता के सवाल का जवाब दीजिए. आपने वादा किया था कि हर जाति के सीमांत और लघु किसान को सूरजधरा और अन्नपूर्णा योजना में शामिल करके रियायती दरों पर उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे. आपने सबको तो जोड़ा नहीं बल्कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के जिन किसानों को पहले से इस योजना का लाभ मिलता था, उनको भी लाभ से वंचित कर दिया. है कोई जवाब ?
अपने लोकसभा क्षेत्र में दो दिन रहेंगे बीजेपी सांसद
मध्यप्रदेश बीजेपी के सभी सांसदों को अपने लोकसभा क्षेत्र में दो दिन देने होंगे. विधानसभा चुनाव तक सभी सांसदों को दो दिन अपने लोकसभा क्षेत्र में रहने के निर्देश दिए गए हैं. संगठन ने लाडली बहन योजना की ब्रांडिंग करने और सरकार के कामकाज के लिए ड़ोर टू डोर जाने के निर्देश दिए हैं. हर विधानसभा क्षेत्र में दौरा करने और दौरा कार्यक्रम जारी कर पार्टी के प्रदेश दफ्तर को बताने, हर जिले में नगर पालिका, निगम से लेकर पंचायत स्तर के छोटे बड़े आयोजन में शामिल अनिवार्य है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक