महाराष्ट्र के लातूर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण के एक बयान को लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. लातूर दौरे पर आए रवींद्र चव्हाण ने बूथ प्रमुखों और पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस शहर से विलासराव देशमुख की यादें हमेशा के लिए मिट जाएंगी. सचिन सावंत ने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विलासराव देशमुख को लेकर दिया गया यह बयान अत्यंत निंदनीय है और ईर्ष्या व द्वेष से भरा हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि लातूर में विलासराव देशमुख की स्मृतियां मिटाने की बात करना घोर अहंकार का परिचायक है. उन्होंने धार्मिक उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान श्री राम ने भी रावण के वध के बाद यह संदेश दिया था कि अब किसी से बैर नहीं, क्योंकि वह जीवित नहीं है. यह संदेश पूरी मानवजाति के लिए है.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण के इस बयान के सामने आते ही विपक्ष ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है और इसे अपमानजनक बताया है. रवींद्र चव्हाण के बयान पर कांग्रेस ने तीखी आपत्ति जताई है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि यह बयान रवींद्र चव्हाण के अहंकार को दर्शाता है. बयान ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने विलासराव देशमुख की यादें मिटाने की बात कही, जिस पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने इसे अहंकारपूर्ण और निंदनीय बताया है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सचिन सावंतने कहा कि विलासराव देशमुख केवल लातूर ही नहीं, बल्कि पूरे महाराष्ट्रवासियों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे और उनकी स्मृतियां कभी मिटाई नहीं जा सकतीं. रवींद्र चव्हाण के बयान के बाद लातूर की राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है और आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासी टकराव और तेज होने की संभावना जताई जा रही है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जब पूरे महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव को लेकर सियासत तेज है. बीएमसी समेत 29 नगर निगमों में चुनाव को लेकर राजनीतिक दल सियासी समीकरण भी सेट करने में जुटे हुए हैं. ऐसे में इस चुनाव में चव्हाण का बयान बीजेपी के लिए कितना असर करता है यह आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


