राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज भाजपा नेता उमा भारती (BJP leader Uma Bharti) ने तीन कृषि कानून वापसी (return three agricultural law ) के लिए भाजपा संगठन पर सवाल उठाए हैें। उमा बारती के इस ट्वीट के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने मामले में चुटकी लेते हुए कहा कि- दुनियां की सबसे बड़ी पार्टी फेल हो गई है। ट्रेनिंग बेस्ड कार्यकर्ता भी किसानों से सामने फेल हो गए।

इसे भी पढ़ेः तीन कृषि कानून वापसी पर छलका उमा भारती का दर्द, बोली- फैसले से व्यथित इसलिए 3 दिन बाद दे रही हूं प्रतिक्रिया, विपक्ष के दुष्प्रचार का हम नहीं कर सके सामना

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा (Congress leader PC Sharma) ने कहा कि उमा भारती के ट्वीट से बीजेपी संगठन एक्सपोज हो गया है। दुनियां की सबसे बड़ी पार्टी भी किसानों के सामने फेल हो गई है। ट्रेनिंग बेस्ड कार्यकर्ता भी फेल हो गए। ये किसानों को नहीं समझा पाए। अब अब किसान इनको समझा देंगे।

कांग्रेस महामंत्री केके मिश्रा बोले- उमा जी को सैल्यूट

वहीं कांग्रेस महामंत्री केके मिश्रा (Congress General Secretary KK Mishra) ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- बीजेपी में कार्यकर्ताओं की बिसात क्या है। कार्यकर्ताओं का दिमाग तो बीजेपी की तिजोरी में लॉक करके रख दिया जाता है। तिजोरी की चाबी प्रदेश अध्यक्ष के पास रहती है। तानाशाहों की फौज के बीच उमा भारती ने इतना कुछ कह दिया है। उमा जी को सैल्यूट है।

इसे भी पढ़ेःपरिसीमन निरस्त पर बीजेपी-कांग्रेस में टकरावः पीसी शर्मा बोले- जरूरत पड़ेगी तो कोर्ट भी जाएंगे, रामपाल सिंह ने कहा- कांग्रेस ने अपने शासनकाल में पंचायतों के टुकड़े-टुकड़े किए

दरअसल कृषि कानून वापसी के फैसले के तीन दिन बाद उमा भारती का दर्द छलका है। बीजेपी नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- मैं पिछले 4 दिनों से वाराणसी में गंगा किनारे हूँ । दिनांक 19 नवम्बर 2021 को हमारे प्रधानमंत्री माननीय @narendramodi जी ने जब तीनों कृषि क़ानूनों की वापसी की घोषणा की तो मैं अवाक रह गई इसलिए 3 दिन बाद प्रतिक्रिया दे रही हूं। अगर कृषि क़ानूनों की महत्ता प्रधानमंत्री @narendramodi जी किसानों को नही समझा पाए तो उसमें हम सब भाजपा के कार्यकर्ताओं की कमी हैं । हम क्यूँ नही किसानों से ठीक से सम्पर्क एवं संवाद कर सके।