दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासी संग्राम तेज हो गया है। लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के साथ ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा रही आम आदमी पार्टी (AAP) अब विधानसभा चुनाव में अलग हो गई है और लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही यह सवाल उठा चुके हैं कि कांग्रेस के किसी बड़े नेता को अब तक क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया। अब पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कांग्रेस और भाजपा पर एक साथ निशाना साधा है।

दिल्ली-NCR को मिलेगा नया रोड कॉरिडोर, नजफगढ़ नाले के किनारे बनेगी 60 किमी लंबी सड़क, पायलट प्रोजेक्ट को हरी झंडी

सिसोदिया ने आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में मिलीभगत है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने एक इंटरव्यू में ऐसी बातें स्वीकार की हैं, जिससे यह साफ होता है कि भाजपा को फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई। आप नेताओं का कहना है कि कांग्रेस के बयानों और रुख से साफ जाहिर होता है कि वह भाजपा को मजबूत करने का काम कर रही है। आप ने कांग्रेस से इस मुद्दे पर जवाब मांगा है, जबकि भाजपा ने इस पर चुप्पी साध रखी है।

सिसोदिया ने लिखा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने BJP को जिताने के लिए क्या-क्या किया, ये बात पर्दे के पीछे साफ नजर आ रही थी। लेकिन अब दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने खुद कैमरे पर आकर कबूला है कि ये बात सच थी—दिल्ली में कांग्रेस ने जीतने के लिए नहीं बल्कि BJP को जिताने के लिए ही चुनाव लड़ा था।”

सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो के साथ लिखा, “कांग्रेस भाजपा की गोद में बैठी हुई है। ये बात हम जितनी जल्दी समझ लेंगे उतना इस देश का भला होगा, वरना हमेशा की तरह पर्दे के पीछे से ये लोग गठबंधन कर जनता के लिए काम करने वाली पार्टियों के खिलाफ षड्यंत्र रचते रहेंगे।” उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव खुद कैमरे पर स्वीकार कर चुके हैं कि उनकी पार्टी चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि BJP को फायदा पहुंचाने के लिए मैदान में उतरी थी।

हथिनीकुंड बैराज के सभी 18 गेट खोले, खतरे के निशान से ऊपर यमुना, दिल्ली के निचले इलाके खाली कराने का अलर्ट

दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि उनका पहला लक्ष्य ‘आप’ को हराना था। उन्होंने इस बात पर भी खुशी जताई कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसे चेहरे चुनाव हार गए। जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस का मकसद ‘आप’ को हराना था, तो यादव ने साफ कहा— “निश्चित ही।”

देवेंद्र यादव ने साफ कहा कि कांग्रेस ने चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराने को ही प्राथमिक लक्ष्य बनाया था। उन्होंने कहा “हमने सोचा कि यदि आम आदमी पार्टी को हराना है तो जरूरी है कि केजरीवाल को हराया जाए, मनीष सिसोदिया को हराया जाए, सत्येंद्र जैन को हराया जाए। इनके बड़े चेहरों को घेरते हैं तो रास्ता आसान होगा। हम इसमें कामयाब रहे। जो आइकन्स थे, उनको विशेष रूप से टारगेट किया।”

दिल्ली के वजीरपुर से लापता 2 बच्चों के शव नहर से बरामद, इलाके में सनसनी

यादव ने यह भी बताया कि संदीप दीक्षित कहीं और से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन उनके सुझाव पर उन्हें अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उतारा गया। यादव ने आगे कहा, “AAP की हार से ही कांग्रेस के रिवाइवल का रास्ता निकलता है और हमने पहली सीढ़ी पार कर ली है।”

चुनावी तस्वीर

इस साल की शुरुआत में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार तीन बार सत्ता में रही ‘आप’ को हार का सामना करना पड़ा। भाजपा ने लगभग तीन दशक बाद सत्ता में वापसी की, जबकि कांग्रेस इस बार भी सीट नहीं जीत पाई, लेकिन उसका वोट शेयर कुछ बढ़ा।

PFI के पूर्व अध्यक्ष अबू बकर ने मांगा निजी अस्पताल में इलाज, दिल्ली हाईकोर्ट ने तिहाड़ से मांगी हेल्थ रिपोर्ट

सियासी समीकरण

‘आप’ अब कांग्रेस पर सीधा हमला कर रही है और दावा कर रही है कि विपक्षी एकजुटता के नाम पर कांग्रेस सिर्फ दिखावा करती है। सिसोदिया का आरोप है कि कांग्रेस ने पर्दे के पीछे से भाजपा को फायदा पहुंचाने का काम किया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक