
शिवम मिश्रा, रायपुर. छत्तीसगढ़ में भाजपा कल यानी 22 मार्च को बिहार दिवस मनाने जा रही है, जिसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है. इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होने कहा कि जो मुख्यमंत्री आदिवासी दिवस नहीं मना पाए, अब छत्तीसगढ़ में बिहार दिवस मनाएंगे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत बंद किया गया, तीजा-पोरा त्यौहार बंद कर दिए गए, लेकिन अब बिहार दिवस मनाया जाएगा. आने वाले समय में बिहार में चुनाव हैं और भाजपा के प्रभारी भी बिहारी हैं, इसलिए भाजपा उन्हीं की चापलूसी कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा में हिम्मत है, तो बिहार में छत्तीसगढ़ दिवस मना कर दिखाएं, गुजरात में छत्तीसगढ़ दिवस मना कर बताएं. वहीं दीपक बैज के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि छत्तीसगढ़ बिहार दोनों भारत के मूल भाग है.


भूपेश बघेल पर नितिन नबीन ने कसा तंज
नितिन नबीन ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को भी आड़े हाथो लिया. नितिन नबीन ने तंज कसते हुए कहा कि भूपेश बघेल की बेचैनी पर तरस आता है, हम (भाजपा) कुछ भी करती है तो वह बेचैन हो जाते हैं. इतनी बेचैनी है तो मै तो अभी और गतिविधि करूंगा. कहीं ऐसा ना हो कि इस बेचैनी में उनको छत्तीसगढ़ छोड़ना पड़े. कांग्रेस ने तो किनारा कर ही दिया है. भूपेश बघेल बहुत वरिष्ठ नेता है.
पंच से लेकर पार्लियामेंट तक लहराया BJP का भगवा : नितिन नबीन
प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने चुनाव में जीत दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जो सपना हम लोगों ने देखा था, पंच से लेकर पार्लियामेंट तक भाजपा का भगवा लहराए. मुझे खुशी है कि छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने पूरा मेहनत किया. जनता ने हम पर विश्वास किया. 80 प्रतिशत और कहीं कहीं 90 प्रतिशत सीटों पर भगवा लहराया है. इसके लिए छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई देता हूं. हम पर जो विश्वास किया है, उस पर भाजपा की सरकार खरा उतरेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें