Muslim cap and Tilak In Jharkhand Politics: देश में औरंगजेब की कब्र को लेकर जारी विवाद के बीच इन दिनों ‘टोपी और तिलक’ पर झारखंड की सियासत भी गर्म चल रही है। इस लेकर सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्री इरफान अंसारी (Irfan Ansari) और बीजेपी विधायक सीपी सिंह (CP Singh) के बीच तीखी बयानबाजी चल रही है। रफान अंसारी ने सीपी सिंह को रमजान में मुस्लिम टोपी (हरे रंग का) पहनाने की बात कही। इस पर बीजेपी विधायक ने कहा कि “मैं टोपी नहीं पहनूंगा, जब इरफान अंसारी तिलक लगाएंगे तब सोचूंगा।
झारखंड में राजनीतिक दलों के बीच बयानों का दौर जारी है।टोपी और जाति को लेकर शुरू हुआ यह विवाद अब साम्प्रदायिक सौहार्द और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तक पहुंच गया है। राजनीति में धर्म और जाति से जुड़े बयानबाजी आम हो गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर तंज कसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे।

इरफान अंसारी ने सी पी सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह उन्हें रमजान के मौके पर हरी टोपी पहनाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि “अगर कानून व्यवस्था तोड़ी गई तो ठीक नहीं होगा।
मंत्री इरफान अंसारी के बयान पर बीजेपी विधायक सी पी सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि “रमजान के महीने की बधाई तो है, लेकिन मैं टोपी पहनने वाला नहीं हूं। उन्होंने आगे कहा कि “अगर इरफान अंसारी जय श्री राम बोलेंगे और तिलक लगाएंगे, तब मैं टोपी पहनूंगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि “हां, मैं राजपूत हूं, इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए।
मंत्री का मंत्रालय से ज्यादा ध्यान टोपी पहनाने में
बीजेपी नेता सुबोध सिंह ने मंत्री इरफान अंसारी पर तंज कसते हुए कहा कि “उन्हें टोपी पहनाने में ज्यादा दिलचस्पी है, लेकिन उन्हें अपने स्वास्थ्य मंत्रालय पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि “ईद के दौरान रांची का मेन रोड पूरी तरह जाम हो जाता है, जिस पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए।
बेकार की बहसः जेएमएम
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि “इस तरह की बहस ही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि “सम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए इस तरह की हल्की बयानबाजी की जा रही है।
बेंगलुरु: धार्मिक जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, भीड़ के ऊपर गिरा 100 फीट ऊंचा रथ, 2 की मौत, कई लोग घायल
कांग्रेस का बयान – ‘हरा रंग शांति का प्रतीक’
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कमल ठाकुर ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हरा रंग शांति का प्रतीक है और इसे लेकर किसी को परहेज नहीं होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि “अगर कोई धर्म का पर्व है और कोई उसमें शामिल होता है, तो वह अच्छा आदमी कहलाता है। उन्होंने सी पी सिंह से इरफान अंसारी का न्योता स्वीकार करने की अपील की।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक