लक्षिका साहू, रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर एक बार फिर से सियासत बयानबजी तेज हो गई है. प्रदेश सरकार पर कांग्रेस आरोप लगा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने रविवार को एक्स पर एक वीडियो पोस्ट निशाना साधा. वहीं आज उन्होंने अपने एक्स पोस्ट को लेकर कहा कि दुर्भाग्य है कि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव कह रहे हैं कि मनपसंद शराब मिलेगा. बीजेपी की सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को शराब में डुबोकर गरीब करना चाह रही है. सरकार को जनता की नहीं सिर्फ जेब भरने की चिंता है. इसके साथ ही दीपक बैज ने महतारी वंदन योजना को लेकर कहा कि सरकार की नीयत साफ नहीं है. नगरीय निकाय चुनाव के बाद पात्र हितग्राही को अपात्र किया जाएगा और योजना बंद हो जाएगी.
महतारी वंदन के नाम से सरकार की नीयत साफ नहीं – दीपक बैज
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत करते हुए महतारी वंदन योजना की आज जारी होने वाली पांचवी किस्त पर कहा कि महतारी वंदन के नाम से सरकार की नीयत साफ नहीं है. लोकसभा चुनाव की नीयत से किस्त जारी किया गया. अब नगरीय निकाय के चुनाव के लिए किस्त जारी कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के बाद पात्र-अपात्र की घोषणा की गई है. नगरीय निकाय चुनाव के बाद पात्र हितग्राही को अपात्र किया जाएगा और योजना बंद हो जाएगी.
मोइली कमेटी पर साव के बयान पर बैज का पलटवार
मोइली कमेटी की आज अंतिम बैठक पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि राजीव भवन रायपुर में दुर्ग और राजनांदगांव की समीक्षा होगी. प्रदेश के 11 लोकसभा की पूरी समीक्षा होगी. व्यक्तिगत कारणों से वीरप्पा मोइली को लौटना पड़ा है. हरीश चौधरी नेताओं से मिलकर समीक्षा कर रहे हैं. इस बैठक पर अरुण साव के सिर फुटव्वल वाले बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि हम चाहते है कुछ कमी रही होगी वो खुल के सामने आए. इससे पार्टी को फायदा होगा. ताकि नगरीय निकाय चुनाव के लिए सभी अच्छे से काम करें.
सरकार जनता को शराब में डुबोकर गरीब करना चाह रही है – दीपक बैज
शराब बंदी को लेकर किये गए ट्वीट पर दीपक बैज ने कहा कि दुर्भाग्य है कि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव कह रहे हैं कि मनपसंद शराब मिलेगा. बीजेपी की सरकार छत्तीसगढ़ की जानता को शराब में डुबोकर गरीब करना चाह रही है. बीजेपी ने शराब बंदी को लेकर आरोप लगाया उनकी सरकार है लेकिन शराब बंदी कब होगा पता नहीं. सरकार को जनता की नहीं सिर्फ जेब भरने की चिंता है.
बिना मंत्री के कैसे होगी शिक्षा विभाग की समीक्षा- दीपक बैज
सीएम साय की शिक्षा विभाग की बैठक पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि बिना मंत्री के कैसे समीक्षा होगी. छत्तीसगढ़ में शिक्षा का बुरा हाल है. बहुत से स्कूल खुले नहीं, छत टपक रहे हैं. सरकार को शिक्षा की चिंता नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक