कर्ण मिश्रा, ग्वालियर: लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी देश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। इसी न्याय यात्रा के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए हैं, जो MP के शिवपुरी और मुरैना में यात्रा के दौरान के बताए जा रहे हैं। जिसमें एक वीडियो में राहुल गांधी स्टूडेंट से मोबाइल लेते हैं और उसे न देते हुए अपनी ही जेब में उसका मोबाइल रख लेते हैं, तो वहीं दूसरे वीडियो में राहुल गांधी शॉटस पहने हुए पानी में खड़े नजर आ रहे हैं। दोनों ही वायरल वीडियो पर भाजपा ने तीखा तंज कसा है तो वहीं कांग्रेस इसे बीजेपी के द्वारा मुद्दों को भटकाने की राजनीति बता रही है।

राहुल गांधी की न्याय यात्रा MP में है, इसी बीच राहुल गांधी के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए हैं। आइये सबसे पहले वायरल वीडियो के बारे में आपको बताते हैं।

Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में कल होगी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, टिकट पर लगेगी अंतिम मुहर, MP में 10-15 नामों की आ सकती है पहली लिस्ट

पहले वायरल वीडियो में राहुल गांधी का एक पोस्टर कटआउट नजर आ रहा है, जिसमें राहुल गांधी सफेद टीशर्ट और शॉर्ट्स पहने नजर आ रहे है। खास बात है कि कटआउट में राहुल गांधी को रिलैक्स अंदाज में पानी के बीच शॉर्ट्स पहने दिखाया गया है। दूसरे वायरल वीडियो में राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कार पर बैठकर एक युवक को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं, इस दौरान राहुल गांधी युवाओं से उनका मोबाइल मांगते हैं और फिर मोबाइल के जरिए परीक्षा लीक मामले का मुद्दा उठाते हुए नजर आते हैं और फिर मोबाइल को अपने पास में ही रख लेते हैं। कुछ देर बात करने के दौरान बातों ही बातों में राहुल गांधी उस मोबाइल को युवा को वापस ना करते हुए अपने ही जेब में रख लेते हैं।

जानिए कहा के हैं दोनों वायरल वीडियो

अब आपको बताते हैं कि यह दोनों वायरल वीडियो आखिर कहां के हैं? पहले वायरल वीडियो 2 मार्च को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का है, उसमें नजर आने वाला राहुल गांधी का पोस्टर कटआउट राहुल गांधी की डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में सभा के दौरान का है। जहां राहुल गांधी के दर्जनों पोस्टर कट आउट लगाए गए थे। वहीं दूसरा वायरल वीडियो 4 मार्च को मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले का है, जहां भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी खुली जीप के ऊपर बैठकर लोगों को संबोधित करने के दौरान का है। जहां राहुल गांधी एक युवा से मोबाइल लेते हैं और फिर उसे वापस ना करते हुए अपनी ही जेब में रखते नजर आए हैं।

MP में MSP पर गेहूं की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी: कम पंजीयन के कारण लिया गया फैसला, जानें नई डेडलाइन

वीडियो को लेकर अब सियासत शुरू

सोशल मीडिया पर वायरल हुए दोनों ही वीडियो को लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है। ग्वालियर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने राहुल गांधी के इन दोनों ही वायरल वीडियो पर चुटकी लेते हुए तंज कसा है। उनका कहना है कि राहुल गांधी के इन वीडियो से वे हंसी के पात्र बन रहे हैं। इससे यात्रा के दौरान कोई संदेश नहीं जा रहा है। ऐसा पहनावा और ढोंग करके वे हंसी के पात्र बन रहे हैं। जैसी परिपक्वता नेता में होनी चाहिए वह राहुल गांधी के अंदर नहीं है। जनता इस बात को जानती है इसलिए जो आदमी नाटक नौटंकी करता हो जनता उस पर कैसे भरोसा कर सकती है,जनता को विजन वाला नेता चाहिए जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

कांग्रेस ने बताई वायरल वीडियो की हकीकत

वहीं भाजपा के इस तंज पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राम पांडे ने दोनों वायरल वीडियो को लेकर हकीकत बताई है। उनका कहना है कि BJP मुरैना में राहुल गांधी के पोस्टर ठीक नहीं बता रही है, भारतीय जनता पार्टी को किसानों के दर्द का पता नहीं है। राहुल गांधी का जो पोस्टर कटआउट लगाया गया था वह किसानों के साथ का उस दौरान का है जब वह धान की खेती कर रहे थे और जब धान की खेती की जाती है उस समय खेतों में पानी भरा होता है और कपड़े थोड़े ऊंचे किए जाते हैं।

गौ संधारण को लेकर CM मोहन का बड़ा ऐलान: आहार अनुदान की राशि होगी दोगुनी, यह साल गौ वर्ष के रूप में मनाया जाएगा

भारतीय जनता पार्टी मुद्दों की बात नहीं करती

दूसरा आरोप भारतीय जनता पार्टी ने मोबाइल को जेब मे रखने का लगाया है। इस वीडियो में राहुल गांधी जी युवा को समझा रहे हैं कि आपकी नौकरी जा रही है, नकल की जा रही है, पेपर लीक किए जा रहे हैं, परीक्षाएं आयोजित नहीं हो रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का काम मुद्दों से ध्यान भटकने का ही रहता है और जो वीडियो है उसे गौर से दिखाई दे रहा है कि BJP जो युवा से मोबाइल लेने का आरोप लगा रही है, उसमें राहुल गांधी जी ने उस मोबाइल को युवा से लिया ही नहीं है। जो मोबाइल लिया गया है, उन्होंने अपने ही आदमी से मोबाइल लिया है। असल बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी मुद्दों की बात नहीं करती है, किसानों की बात नहीं करती है, युवाओं की बात नहीं करती है।

दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

चुनाव से पहले नेताओं के कई वायरल वीडियो सामने आते हैं और कुछ ऐसा ही अभी भी देखने मिल रहा है, जहां राहुल गांधी के यह दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। एक ओर जहां दोनों ही वायरल वीडियो पर सियासत हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर लोग भी इन वायरल वीडियो को देखकर खूब ठहाके लगा रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H