कर्ण मिश्र, ग्वालियर। क्या राज्य की राजनीति का सफर करते हुए टाइगर की एंट्री देश की सियासत में हो गई है. ग्वालियर के पड़ाव ओवर ब्रिज पर देर रात लगाए गए सिंधिया समर्थकों के होर्डिंग्स ने कुछ ऐसे ही सवाल खड़े कर दिए हैं. जब से सिंधिया बीजेपी में शामिल हुए हैं, तभी से पोस्टर वार काफी बढ़ गई है. ऐसे में क्या मध्य प्रदेश में एक था टाइगर, और टाइगर अभी जिंदा है. जैसे बयानों के इर्द गिर्द रहने वाली राजनीति केंद्र तक पहुंच गई है.
इसे भी पढ़ें ः 70 करोड़ का ड्रग्स मामला: गिरफ्तार महिला आरोपी का विदेश कनेक्शन आया सामने, हो सकता है बड़ा खुलासा
यह सवाल इसलिए भी वाजिब है, क्योंकि मोदी मंत्रिमंडल में राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को शामिल करने के साथ नागरिक उड्डयन मंत्री तो बना दिया गया है, लेकिन इस बीच भारत के नक्शे की कटआउट फ्रेम पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ टाइगर की तस्वीर लगाई गई है. इससे पहले प्रदेश की राजनीति में टाइगर की फ़ोटो के साथ सियासत खूब परवान चढ़ती देखी गई है. ऐसे में अब यह चर्चा हो रही है कि क्या सियासत के टाइगर की केंद्र की राजनीति में एंट्री करा दी गई है. हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया और टाइगर की फ़ोटो ने होर्डिंग को काफी आकर्षक बनाया है, लेकिन सियासी गलियारों में भी दबे पांव बयानबाजियों को हवा दे दी है.
इसे भी पढ़ें ः केंद्रीय मंत्री सिंधिया के फेसबुक अकाउंट हैक मामले में FIR दर्ज, पुलिस को आरोपी की तलाश
टाइगर का हो रहा लगातार शिकार: कांग्रेस
पोस्टर की इस राजनीति पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों आमने सामने आ गई हैं. कांग्रेस ने जहां इस मामले में कांग्रेस ने सिंधिया पर जुबानी हमला किया है तो, वहीं बीजेपी ने उन्हें सच्चा टाइगर बताया है. कांग्रेस ने कहा, टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में टाइगर की बेहद दयनीय स्थिति है. उनका शिकार लगातार हो रहा है. यही वजह है कि टाइगर मध्य प्रदेश को छोड़ दूसरे राज्यों की तरफ पलायन कर रहे हैं. ऐसे में कभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को टाइगर बताते हैं तो, कभी ज्योतिरादित्य सिंधिया. ऐसे में टाइगरों की भीड़ दिल्ली में इकट्ठी होने लगी है. जिससे उनमें आपसी टकराव होगा और नुकसान टाइगर को ही होगा.
इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने सिंधिया को हिंसक पशु न बनाने की कही बात, बीजेपी बोली- कांग्रेस के दिलों तक टाइगर के हैं गहरे घाव
सिंधिया हैं सच्चे टाइगर: BJP
वहीं बीजेपी ने स्पष्ट किया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिस तरह कमलनाथ सरकार को धराशाई करते हुए बीजेपी को सत्ता में लाए. यह उन्होंने सच्चे टाइगर की तरह काम करके दिखाया था. ऐसे में कांग्रेस चाहे उन पर कितने भी आरोप लगाए लेकिन उनका कद टाइगर जैसा मजबूत है, और वह अंचल के साथ प्रदेश में टीम मोदी में शामिल होने के साथ ही विकास के पहिए को दौड़ाएंगे.
इसे भी पढ़ें ः केंद्रीय मंत्री सिंधिया के फेसबुक अकाउंट हैक मामले में FIR दर्ज, पुलिस को आरोपी की तलाश
सिंधिया के लिए कम नहीं चुनौती
आपको बता दें कि वैसे भी अंचल के साथ प्रदेश की राजनीति में ज्योतिरादित्य सिंधिया के वर्चस्व को देखा जा चुका है. ऐसे में अब मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद क्या वाकई टाइगर राज्य से केंद्र पहुंच गया है. अब यह देखना होगा, क्योंकि टीम मोदी की कसौटी पर सिंधिया क्या वाकई एक्टिव पॉलटिक्स करते हुए अपने काम की गर्जना को साबित कर पाएंगे. यह आने वाला वक्त ही तय कर पाएगा, लेकिन जिस तरह से एक बार फिर प्रदेश में टाइगर पॉलिटिक्स गरमाई है, उसके सियासत में क्या क्या मायने निकाले जाएं यह तय कर पाना मुश्किल है.
इसे भी पढ़ें ः शर्मनाक: हॉस्पिटल पार्किंग में पड़े बुजुर्ग के शरीर में लगे कीड़े, किसी ने नहीं ली सुध
देखिये वीडियो:
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक