जांजगीर चांपा. छत्तीसगढ़ में चुनावी संग्राम शुरू हो चुका है. बीजेपी-कांग्रेस ने अपने अपने दांव पेंच अपनाना शुरू कर दिए हैं. चंद्रपुर विधानसभा में बीजेपी की पूर्व प्रत्याशी संयोगिता सिंह जूदेव का जोर शोर से जनसंपर्क अभियान चल रहा है. जनसंपर्क अभियान के दौरान संयोगिता सिंह जूदेव क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ राजनीतिक दल के लोगों से भी मुलाकात कर रही हैं. जनसंपर्क अभियान के दौरान विधायक के करीबी सरपंच पति समेत आधे दर्जन कांग्रेसियों को भाजपा में प्रवेश कराने पर अब सवाल उठने लगे हैं.

संयोगिता सिंह जूदेव जनसंपर्क के दौरान मालखरौदा के ग्राम किरकार पहुंची, जहां बीजेपी कार्यकर्ता के घर कई जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नेताओं से मुलाकात की. इसी दौरान ग्राम किरकार के सरपंच पति अजीतराम सिदार और उपसरपंच सहित करीब आधे दर्जन कांग्रेसियों को बीजेपी का गमछा पहनाकर उसे भाजपा में प्रवेश करा दिया. इसका फोटो आग की तरह सोशल मीडिया में वायरल होने लगी है.

चंद्रपुर विधायक के करीबी है किरकार सरपंच पति

आपको बता दें अजीतराम सिदार चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के करीबी माने जाते हैं. ऐसे में उनके करीबी का भाजपा में प्रवेश बड़ी चर्चा का विषय बन गया है. फिलहाल चंद्रपुर विधानसभा में राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस बीजेपी एक दूसरे के खिलाफ दांव पेंच खेलना शुरू कर दिए हैं. ऐसे में यह समझने वाली बात होगी क्या वास्तव में बीजेपी ने धोखे से कांग्रेस जनप्रतिनिधि को बीजेपी प्रवेश कराया है या फिर इसके पीछे कांग्रेस के जनप्रतिनिधि का कोई षड्यंत्र है, ताकि बीजेपी को चंद्रपुर विधानसभा में बदनाम कर सकें और संयोगिता सिंह जूदेव के बढ़ते कदम को रोका जा सके.

जबरदस्ती कोई किसी पार्टी में प्रवेश नहीं करा सकता : कवि वर्मा

इस पूरे मामले में मालखरौदा के बीजेपी नेता कवि वर्मा का बयान भी सामने आया है. उनका कहना है कि यह कांग्रेस की गंदी राजनीति है. कांग्रेस पहले अपने लोगों को बीजेपी में प्रवेश करा रही है फिर उन्हीं से वीडियो वायरल कराकर बीजेपी को बदनाम कर रही है. किसी भी व्यक्ति को जबरदस्ती कोई किसी पार्टी में प्रवेश नहीं करा सकता. अपने अकाओ के दबाव में सरपंच पति ने ये बयान दिया है.

भाजपा में प्रवेश करना मुमकिन ही नहीं : सरपंच पति

भाजपा प्रवेश की खबरें वायरल होते ही किरकार गांव के सरपंच पति अजीतराम सिदार का बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने इसे गलत बताते हुए अपने साथ धोखा होना बताया. अजीतराम सिदार का कहना है कि संयोगिता सिंह जूदेव के ग्राम में जनसंपर्क के दौरान अपने कार्यकर्ता के घर उन्हें बुलाया था. वह केवल उनसे मिलने गए थे और उन्हें जानकारी दिए बिना ही संयोगिता सिंह जूदेव ने उनके गले में गमछा डाल उन्हें भाजपा प्रवेश करा दिया है. अजीत सिंह सिदार कहते हैं कि वो चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के करीबी है और बचपन से ही उनके साथ रहे हैं इसलिए भाजपा में प्रवेश करना मुमकिन ही नहीं है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक