सुधीर दंडोतिया, भोपाल। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के एक्शन पर मध्य प्रदेश में भी सियासत गरमा गई है। कांग्रेस आज प्रदेश भर में दोपहर 2 बजे जिला या तहसील मुख्यालय के बड़े सरकारी दफ्तर के सामने विरोध दर्ज करेगी। भोपाल मुख्यालय में कांग्रेस ED ऑफिस के बाहर विरोध करेगी। वहीं इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के एक्शन पर सरकार पर निशाना साधा हैं।

कमलनाथ ने X पर किया पोस्ट 

ED की कार्रवाई पर कमलनाथ ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए कहा कि पुरानी कहावत है कि आग में तपकर सोना कुंदन बन जाता है। नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा जिस प्रतिशोध की आग में गांधी परिवार को झुलसाना चाहती है, वहाँ से उनकी छवि और निखर कर जनता के बीच सामने आएगी। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी औरराहुल गांधी सहित कई कांग्रेस नेताओं पर ED चार्जशीट दाखिल कर भाजपा सरकार ने अपनी हताशा का प्रदर्शन किया है।

भाजपा की कोशिश है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की आवाज़ दबा कर भारत की जनता की आवाज़ दबा दी जाए। इसलिए जानबूझकर एक ऐसे मामले को उठाया जा रहा है, जिसमें कोई दम ही नहीं है। यह एक खुला राजनीतिक षड्यंत्र है, जिससे गांधी परिवार की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन अत्याचार करने वालों को याद रखना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार को घुटने टेकने की आदत नहीं है।

कमलनाथ ने आगे लिखा कि इंदिरा गांधी को भी तानाशाही तरीके से जेल में डाला गया था, लेकिन वह झुकी नहीं। स्वर्गीय राजीव गांधी के ख़िलाफ़ भी दुष्प्रचार का अभियान चलाया गया लेकिन अंत में बेदाग़ साबित हुए। नेशनल हेराल्ड मामले में इसी तरह सोनिया गांधी और  राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेता बेदाग साबित होंगे।

दिग्विजय सिंह ने भी भाजपा और आरएसएस पर साधा निशाना

 दिग्विजय ने कहा कि देश में नेहरू गांधी परिवार एक ऐसा परिवार है, जिसने 1930 से लेकर आज तक अपनी संपत्ति देश को ही सौंपी है। कभी खुद के लिए कोई स्वार्थ सिद्धि से कोई संपत्ति उन्होंने अपने लिए अर्जित नहीं की है, कोई भ्रष्टाचार का आरोप उन पर आज तक नहीं लगा है। भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस मिलकर ईडी, आईटी और सीबीआई को एक राजनीतिक हथियार के रूप में दुरुपयोग कर रहे हैं, हम इसकी निंदा करते हैं।

READ MORE: अजब कांग्रेस की गजब स्थिति: ED के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी में उलझे, ऑफिस का सही पता तक नहीं! भाजपा बोली- चापलूसी में व्यस्त हैं नेता

दिग्विजय ने कहा कि नेशनल हेराल्ड के केस में एक पैसा भी नेहरू गांधी परिवार ने अपने ऊपर खर्च नहीं किया है 1₹ भी उन्होंने अपने काम में उपयोग नहीं किया है। शुद्ध रूप से यह प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्डिरिंग एक्ट का केस बनता ही नहीं है। ईडी, आईटी, सीबीआई कितना ही इसमें जांच कर लें, नेशनल हेराल्ड के केस में किसी भी खाते से चाहे पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर आज तक किसी भी नेहरू गांधी परिवार ने निजी तौर पर 1₹, एक पैसे का भी इसका उपयोग नहीं किया है। इसलिए जो कुछ आज किया गया है उसकी हम घोर निंदा करते हैं। देश भर के और विशेष कर मध्य प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं से मेरी प्रार्थना है कि आज दोपहर 2 बजे आईडी दफ्तर पर जाकर अपना शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें। अगर नहीं पहुंच पा रहे हैं तो वीडियो को शेयर करिए और अपना विरोध दर्ज करिए।

अघोषित इमरजेंसी को संकेत देते है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- जीतू पटवारी

नेशनल हेराल्ड मामले में पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सरकार पर तंज कसा है। पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अघोषित इमरजेंसी का संकेत देते हैं। पिछले कुछ सालों में 36 नेताओं पर ED ने कार्रवाई की, 36 में से 70 फीसदी नेताओं ने बीजेपी जॉइन कर ली। पटवारी ने कहा कि अपने एजेंडे के लिये बीजेपी ED का इस्तेमाल करती है। सोनिया गांधी ने 1 रुपए भी नहीं लिया है, जिस उम्र में सोनिया गांधी की तबियत ठीक नहीं तब मोदी उनके साथ ऐसा कर रहे हैं। साढ़े पांच हजार केस ED के पास है, लेकिन सिर्फ 40 मामले में अब तक सजा हुई है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि केस दर्ज कर बीजेपी चंदा करना चाहती है। 

READ MORE: सोनिया आंटी हो या राहुल भैया… इनको बचाने की कोशिश मत करो, BJP MLA रामेश्वर शर्मा ने नेशनल हेराल्ड और कांग्रेस के प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान 

जीतू ने कहा कि नेशनल हेराल्ड से किसी ने कोई पैसा नहीं लिया, बीजेपी का हर जिले में 10-10 करोड़ का कार्यालय बना। कांग्रेस का दफ्तर नहीं बना है, सोनिया गांधी की संपत्ति नहीं बढ़ी है, आपकी सरकार के मंत्रियों की जांच करावे लें सबसे ज्यादा अवैध संपत्ति बीजेपी नेताओ की निकेलगी। जीतू पटवारी ने का नेशनल हेराल्ड के मामले में एमपी कांग्रेस पदयात्रा करेगी। पटवारी ने गुना, महू जैसी घटनाओं पर भी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। इन घटनाओं का कारण भाजपा सरकार और प्रशासन का फेलियर है। यह नफरत का माहौल बनाते हैं, देश में सभी शांति सौहार्द चाहते हैं। हिन्दू मुस्लिम सिख-ईसाई आपस में भाई-भाई यह संविधान की भावना है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H