पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. हालांकि चुनाव से पहले ही सूबे की सियासत गरमा गई है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अपने आका की आवाज बनकर लोगों के मतदान अधिकारों को छीनने में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कहा कि बीजेपी उनका आका है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी SIR को लगातार बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमलावर हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग (ECI) पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने ECI पर बीजेपी के इशारे पर काम करने, विपक्ष को कुचलने और लोकतंत्र की नींव नष्ट करने का आरोप लगाया है. सीएम ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस को ‘दुखद तमाशा’ बताते हुए कहा कि आयोग लोगों के मतदान अधिकारों को छीन रहा है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने रविवार को चुनाव आयोग की ओर से ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ मनाए जाने पर चुनाव आयोग को घेरा है. चुनाव आयोग पर विपक्ष को कुचलने और भाजपा की ओर से’ देश के लोकतंत्र की नींव को नष्ट करने का आरोप लगाया।
उन्होंने आगे कहा ‘ माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का पालन करने और लोगों के लोकतांत्रिक मतदान अधिकारों की रक्षा के लिए नियमों और मानदंडों के अनुसार कार्य करने के बजाय,चुनाव आयोग तार्किक विसंगति के नाम पर नए-नए बहाने ढूंढ रहा है ताकि लोगों को परेशान कर सके और उनके चुनावी अधिकारों से उन्हें वंचित कर सके.
मुख्यमंत्री चुनाव आयोग पर पश्चिम बंगाल में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को अनुचित जल्दबाजी में आयोजित करने का आरोप लगाती रही हैं. वो लगातार चुनाव आयोग पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगा रही हैं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा ‘ECI, आप आज अभूतपूर्व तरीके से लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं.आपकी यातनाओं के कारण 130 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव होते हैं. लेकिन आपका पक्षपातपूर्ण आचरण और एकतरफा अवैधताएं, उत्पीड़न को और बढ़ाने के लिए सूक्ष्म पर्यवेक्षकों की तैनाती, लोगों को मौत के मुंह में धकेलना हमारे लोकतंत्र को नष्ट कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज आपको मतदाता दिवस मनाने का कोई अधिकार नहीं है!
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक





