रवि गोयल, सक्ती। सक्ती में बढ़ते सट्टा के कारोबार पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सक्ती में जैसे बेजा कब्जा साफ हुआ है, वैसे ही सट्टा का सफाया हो जाएगा. वहीं पूर्व विधायक भाजपा नेता डॉ खिलावन साहू ने सक्ती में बढ़ते सट्टा कारोबार के लिए सरकार और पुलिस विभाग को जिम्मेदार ठहराया है.
सक्ती में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सक्ती जिला बन चुका है. धीरे-धीरे सक्ती से बेजा कब्जा हटाया जा रहा है, नई बिल्डिंग बनाई जा रही है, सक्ती का विकास हो रहा है. इसी तरह सक्ती से सट्टा का भी सफाया होगा. सक्ती में सट्टा का कलंक आज का नहीं, बल्कि सदियों पुराना है, जो धीरे-धीरे साफ हो जाएगा.
पूर्व विधायक ने लगाए गंभीर आरोप
सक्ती के पूर्व विधायक भाजपा नेता डॉ खिलावन साहू ने कहा कि आज सक्ती में सट्टे का कारोबार प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर का हो चुका है. उन्होंने कहा कि आईटी के अधिकारियों ने सटोरियों के अवैध कारोबार का खुलासा किया और पुलिस को सटोरियों के खिलाफ एफआईआर करने के लिए रिपोर्ट सौंपी है, लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करती है.
आईटी ने 6 लोगों के खिलाफ सौंपी है रिपोर्ट
बता दे कि आईटी की टीम ने 4 माह पूर्व सक्ती के कई व्यापारियों के घर छापामार कार्रवाई की थी, जिसमें सट्टा कारोबार का भांडाफोड़ हुआ था. सक्ती में अरुण अग्रवाल के ठिकाने से बड़ी मात्रा में सट्टा से जुड़े समान मोबाइल लैपटॉप एवं कई नेटवर्किंग डिवाइस जब्त किया था, जिसके बाद अरुण अग्रवाल सहित 6 लोगों पर एफआईआर के लिए सक्ती पुलिस को आईटी के अधिकारियों ने रिपोर्ट सौंपी है. लेकिन इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
पढ़ें नवीनतम खबरें –
- भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत आज, राकेश टिकैत समेत अन्य बड़े नेता होंगे शामिल
- मिर्जापुर दौरे पर CM योगी, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
- MP New Traffic Rules: एंबुलेंस और आपातकालीन वाहनों का रास्ता रोकने पर अब 10 हजार रुपए लगेगा जुर्माना, देखें नियम और फाइन राशि की सूची
- CG में शराबी पति की करतूत : भूख से रोता रहा बच्चा, दूध लेने पत्नी ने पैसे दिए तो युवक ने शराब पीकर कर दी दोस्त की हत्या
- योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
इसे भी पढ़ें –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक