शिखिल ब्यौहार,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी उत्तरप्रदेश (यूपी) की तरह बहुचर्चित ज्ञानवापी मामले में पिटीशन दायर होगी. अब इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने सरकार और बीजेपी पर कई आरोप लगाए हैं. चुनाव के दौर में बीजेपी को ऐसे सांप्रदायिक मुद्दों की याद आती है. बीजेपी सांप्रदायिकता फैला रही है. इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की सियासत करती है. स्वतंत्र देश में सभी लोगों और संस्थाओं को अपनी बात कहने का अधिकार है.

ज्ञानवापी पर कांग्रेस का आरोप

ज्ञानवापी मामले में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मिथुन अहिरवाल का कहना है कि महंगाई इतनी हो गई है आम आदमी को आत्महत्या करने जैसे ख्याल आते हैं. बेरोजगारी इतनी है चार आदमी का काम कर रहे हैं एक आदमी की तनख्वाह नहीं मिलती. भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में बड़े-बड़े निर्माण टूट जाते हैं. चुनाव के दौर में बीजेपी को ऐसे सांप्रदायिक मुद्दों की याद आती है.

बड़ी खबरः यूपी की तरह भोपाल में भी ज्ञानवापी मामले में पिटीशन होगी दायर, तमाम सबूत और कागजी तैयारी पूरी

जाति धर्म के आधार पर चुनाव जीतना चाहती है बीजेपी

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सांप्रदायिकता फैला रही है. जाति धर्म के आधार पर चुनाव जीतना और लोगों के बीच संप्रदाय के आधार पर विभाजन करने का काम किया जा रहा है. कई मामलों में बीजेपी का डबल स्टैंडर्ड सामने आता रहा है. संस्कृति बचाओ मंच जैसे संगठन बीजेपी के लिए काम करते हैं. समय आने पर इसका भी खुलासा होगा. बीजेपी अपने एबीसी टीमों के साथ काम करती है. दंगा फसाद कराने की मंशा होती है, वहां बीजेपी और सरकार ऐसे काम करती है.

MP में फिर पधार रहे PM मोदी: CM शिवराज का विपक्ष पर हमला, कहा- राहुल गांधी को खुद पर विश्वास नहीं, विकास पर्व की गिनाईं उपलब्धियां

कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी का पलटवार

कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की सियासत करती है. स्वतंत्र देश में सभी लोगों और संस्थाओं को अपनी बात कहने का अधिकार है. न्यायालय के जाने का अधिकार भी संविधान देता है. देश संविधान कानून से चलता है. यदि कोई संस्था अपने अधिकारों का प्रयोग करेंगे कोई आपत्ति की बात नहीं है. यूपी हो या एमपी इतिहास की गलतियों को सुधार का काम हो रहा है. भोपाल में नवावकालीन नाम भी जनता की मांग पर बदले गए. ऐतिहासिक भूल के लिए पश्चाताप भी करना चाहिए.

Bhopal Gyanvapi

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus