शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आई भीषण बाढ़ पर सियासत शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरे और सरकार पर लगाए आरोप पर सीएम शिवराज ने पलटवार किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कमलनाथ के दौरे पर मुझे आपत्ति नहीं है, लेकिन कांग्रेस जैसा व्यवहार कर रही है वो सही नहीं है.

इसे भी पढ़ें : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास और अधोसंरचना के लिए टास्क फोर्स का गठन, 12 विभाग शामिल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गुना में कलेक्टर, एसपी रेस्क्यू में लगे थे, मैं खुद रेस्क्यू का अपडेट ले रहा हूं और कांग्रेस नेता वहां कह रहे हैं कलेक्टर एसपी ज्ञापन लें. उन्होंने कहा कि अब कलेक्टर एसपी ज्ञापन ले या लोगों की जान बचाए. शिवराज ने ये भी कहा कि कांग्रेस सिर्फ आरोपो की झड़ी लगा रही है. दिनभर बैठकर ट्वीट कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई दौरे पर केंद्रीय मंत्री तोमर हुए रवाना, आपदा से नुकसान का लेंगे जायजा

शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे सीएम थे तब एक हफ्ते तक वो बाढ़ देखने नहीं गए थे. मैं तब खुद धरना देकर बैठ गया था, तब कमलनाथ गए थे. उन्होंने कहा कि आज पूरा प्रशासन, सेना एयरफोर्स बचाव में लगे हैं. बाढ़ पर घटिया राजनीति हो रही है केवल. दिन रात लगकर हमने मदद की. 6 हजार लोगों बाहर निकाला, लेकिन यहां सिर्फ टीका टिप्पणी हो रही है. बाढ़ पर घटिया राजनीति हो रही है.

इसे भी पढ़ें : गृहमंत्री को काले झंडे दिखाने पहुंचे 10 कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार, पुलिस ने फिर की ये कार्रवाई

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि संकट के समय राजनीति नहीं होनी चाहिए, एक होने की जरूरत है. आज शाम को मैं टास्क फोर्स को बैठक लूंगा. जिनके मकान नहीं बचे उनके घर सरकार बनवाकर देगी. व्यापक नुकसान हुआ है पर हम हालात सामान्य करेंगे. सीएम शिवराज ने अपील करते हुए कहा कि आम लोग भी जैसे हो बाढ़ पीड़ितों की मदद करें.

इसे भी पढ़ें : अशोकनगर में बाढ़ में फंसे लोगों का नहीं हो पा रहा रेस्क्यू, CM ने गृहमंत्री अमित शाह से बात कर मांगी मदद