शब्बीर अहमद/अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में नई शराब नीति (new liquor policy) को लेकर पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) लगातार शिवराज सरकार (Shivraj government) पर जमकर निशाना साध रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि पहले हम मप्र की बात करते थे तो मध्य प्रदेश कहते थे, अब मदिरा प्रदेश कहते हैं। उनके इस बयान से सियासत गरमा गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने इस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आप हमारा विरोध करें लेकिन मध्यप्रदेश का नहीं। आप के समय में नीति तैयार हुआ था, अब दुकान खोलने का फैसला लिया गया है। यह प्रदेश का अपमान है, सहन योग्य नहीं।
पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रदेश की शराब नीति पर सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि पहले हम मप्र की बात करते थे तो मध्य प्रदेश कहते थे, अब मदिरा प्रदेश कहते हैं। ये मैं नहीं कह रहा हूं, उमा भारती जी कह रही है। कमलनाथ ने कहा कि जिस तरह से छूट दी गई है अच्छे दिन लाने की। मोदी जी के अच्छे दिन लाने की पूरी पूर्ति शिवराज जी कर रहे हैं। घर-घर में शराब ये उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ जी ने उस समय फैसला किया था कि शराब ठेकेदार उप दुकान खोल सकेंगे। उसकी राशि तय कर दी थी कितने करोड़ देकर उप दुकान खोल लेंगे। लाइसेंस के नियम को आसान करने की नीति कमलनाथ सरकार ने बनाई थी। आपने ऑनलाइन शराब बिक्री, महिलाओं बहनों के लिए अलग से शराब की दुकान होंगी। आप की नीति बनती थी तो ठेकेदारों के लिए बनती थी, दबाव में बनती थी और उनके हिसाब से बनती थी।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति है नशे को हतोत्साहित करने के लिए, माता बहन और बेटी के सम्मान को बरकरार रखने के लिए। इसलिए हमने तय किया कि हम सारे अहाते बंद करेंगे। आप हमारा विरोध करें लेकिन मध्यप्रदेश का अपमान ना करें, कम से कम मध्यप्रदेश के लिए तो आपके मन में सम्मान का भाव होना चाहिए। आपने प्रदेश का अपमान किया है, जनता इसे सहन नहीं करेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक