जगदलपुर. प्रदेश के सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है. भाजपा और कांग्रेस के बीच नोक-झोंक का दौर जारी है. भाजपा ने कांग्रेस पार्षद पर 40 लोगों से पीएम आवास देने के नाम पर 25-25 हजार लेने के आरोप लगाते हुए जिला बंद करने का आह्वान किया था. शहर बंद करवाने निकले भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस पार्षद पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर जमकर विवाद किया, जिसके बाद पुलिस ने भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा पार्षद को बचाने के लिए महापौर से लेकर मुख्यमंत्री तक लगे हुए हैं. पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी ने आज जगदलपुर शहर बंद करने का ऐलान किया था. पूरे जगदलपुर को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है. केदार कश्यप और संतोष बाफना समेत पांच सौ कार्यकर्ताओं को अलग-अलग थानों में ले जाकर बिठाया गया है.

साथ ही नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने यह भी कहा कि पुलिस सरकार के इसारे पर काम कर रही है और भ्रष्टाचारियों को बचाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस पूरे छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है. अवैध शराब और अवैध उत्खनन में कार्रवाई को छोड़कर पुलिस बीजेपी के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने में लगी है इसकी हम निंदा करते हैं. बीजेपी का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है, मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा. सरकार छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी लिया आडे़ हांथ

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी ट्वीट कर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है. पूर्व सीएम रमन ने कहा, क्या छत्तीसगढ़ में “अघोषित आपातकाल” है? आवाजें दबाने, विरोध कुचलने ये जो पुलिसिया दमन भूपेश सरकार कर रही है, उसे पूरा प्रदेश देख रहा है. रायपुर से सरगुजा, बस्तर तक यह तानाशाही चल रही है, लेकिन कांग्रेस सुन ले! न हम डरे हैं न डरेंगे, यह आवाज और बुलंद होगी.

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भी ट्वीट कर किया हमला

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भी ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ (कांग्रेस शोषित, भ्रष्टाचार से सुपोषित) का “विकास मॉडल” जगदलपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार को खुला संरक्षण दिया जा रहा है. विरोध करने वाले भाजपा नेताओं को बेवजह गिरफ्तार किया गया. कांग्रेस जल्दी बहदवास हो रही है.

इसे भी पढ़ें- देखिए- एक अधिकारी किस कदर डरा हुआ है विधायक और उसके समर्थकोें की धमकी से, ये घटना बहुत कुछ बयां करती है