रायपुर। कथित टूलकिट मामले में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश भर के थानों में भाजपा एक बार फिर धरना देगी. सोमवार 24 मई को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक तक छत्तीसगढ़ के अलग-अलग थानों के सामने भाजपा नेता धरना देंगे. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सिविल लाइन थाने में धरना देंगे. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. बीजेपी नेता 5-5 की संख्या में धरना देंगे.

बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस टूलकिट मामले में खुलासा होने के बाद माफी मांगने के बजाय बौखला कर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ दमन पूर्वक कार्रवाई करने को उतारू हो गई है. जिस ट्वीट के कारण भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज.पी. नड्डा, उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की गई है. भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं ने यह ट्वीट किया है. ऐसे में सभी के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाए.

शनिवार को किया था जेल भरो आंदोलन

रायपुर के सभी थाने में प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग जिला अध्यक्ष सुंदरानी के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं द्वारा किया जाएगा. इससे पहले शनिवार 22 मई को टूलकिट मामले में बीजेपी ने प्रदेश स्तरीय जेल भरो आंदोलन किया था. बीजेपी के नेताओं ने स्थानीय थाने में जाकर अपनी-अपनी गिरफ्तारी दी थी.

ये नेता यहां देंगे धरना

रायपुर संभाग से पूर्व मंत्री चंदशेखर साहू, सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व मंत्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, श्रीचंद सुंदरानी, डॉ. सनम जांगडे, अनिमेश कश्यप, पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी, संजय श्रीवास्तव,संतोष उपाध्याय, बिलासपुर से प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल, भूपेन्द्र सवन्नी, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले, कृष्णमूर्ति बांधी, रजनीश सिंह, सौरभ सिंह व बस्तर में अजामोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कश्यप, प्रदेश महामंत्री किरण देव,पूर्व मंत्री केदार कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, श्रीनिवासराव मद्दी, पूर्व विधायक राजाराम तोड़मे, लच्छूराम कश्यप, बैदूराम कश्यप व पूर्व मंत्री महेश गागड़ा शामिल होंगे.

सरगुजा पूर्व सांसद कमलभान सिंह, पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा, भैय्या रजवाड़ा, मेजर अनिल सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष अखिलेश सोनी, प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव,भरत सिसोदिया सहित पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे. दुर्ग से पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, अभिषेक सिंह, नीलू शर्मा, विक्रांत सिंह सहित पार्टी के कार्यकर्तार,पूर्व सांसद,विधायक सहित पदाधिकारी शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें-

इस ट्वीट से मचा था बवाल

बता दें कि 18 मई को रमन सिंह ने टूलकिल मामले में ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि कोरोना संकट के समय में कांग्रेस की बिलो द बेल्ट राजनीति देखकर शर्म आती है. विदेशी मीडिया में देश को बदनाम करने @INCIndia कुंभ का दुष्प्रचार और जलती लाशों की फ़ोटो दिखाने का षड्यंत्र कर रही है. महामारी से साथ लड़ने के बजाय कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ा रही है.

कांग्रेस ने कराया था एफआईआर

इस ट्वीट के बाद कांग्रेस आग बबूला हो गई. 19 मई को रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ रायपुर के सिविल लाइन थाने में कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज कराया था. 20 मई को एफआईआर के विरोध में बीजेपी ट्विटर पर #भूपेश_मुझे_भी_गिरफ्तार_करो का ट्रेंड चलाया. जो दिनभर ट्विटर पर छाया रहा.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material