नितिन नामदेव, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करने की तैयारी में है. इस बीच आज शनिवार को राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े गोलीबारी हुई है. यह घटना तेलीबांधा थाना अंतर्गत पचपेड़ीनाका से तेलीबांधा के बीच सर्विस रोड में एक कोयला कारोबारी के ऑफिस के सामने हुई है. वारदात को पल्सर बाइक सवार दो युवकों ने अंजाम दिया है. इस गोलीकांड के बाद से एक बार फिर से कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि छत्तीसगढ़ में सरकार नाम की चीज नहीं रह गई है. प्रदेश के गृहमंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. प्रदेश की पूरी सरकार प्रदेश को राम भरोसे छोड़कर अयोध्या गई हुई है. इस बीच यह वारदात पूरे प्रदेश को दहलाने वाली है. वहीं कांग्रेस के बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है.
कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने कोयला कारोबारी के दफ्तर और उनकी कार में हुई फायरिंग को प्रदेश सरकार की नाकामी बताते हुए कहा कि पूर्व में गिरोह के सदस्य जब पकड़े गए थे तब ईमेल के माध्यम से धमकी दी गई थी कि कोयला कारोबारी और बिल्डरों को शिकार बनाया जाएगा. उसके बावजूद शासन प्रशासन के खुफिया तंत्र की नाकामी के कारण आज दिनदहाड़े शूटर आए और कारोबारी के दफ्तर और उसकी कार में गोलीबारी करके भाग गए.
उन्होंने कहा कि हमने बनाया है हम ही सवारेंगे और सुशासन का दावा करके आई भाजपा सरकार पूरे प्रदेश में कुशासन की प्रतीक बन गई है. राजधानी ही नहीं पूरा प्रदेश असुरक्षित हो गया है. कोई दिन ऐसा नहीं है जब हत्या ,हत्या का प्रयास, बलात्कार ,लूट ,डकैती नहीं हो रही हो. सरकार केवल भ्रमित करने का काम कर रही है और मूल मुद्दों से भाग रही है. कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर कल ही कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की घोषणा की है. आज की यह वारदात व्यापार उद्योग जगत के साथ पूरे नागरिकों के दहला गई है. प्रदेश की जनता, शहर की जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. प्रदेश के गृहमंत्री को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. जिस तरह पूरी सरकार प्रदेश को राम भरोंसे छोड़कर चल रही है उससे प्रदेश की जनता में भारी आक्रोश है.
कांग्रेस के बयान पर बीजेपी का पलटवार
गोलीकांड मामले में कांग्रेस के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि घटना कोई भी हो किसी भी सरकार के लिए चिंता का विषय जरूर होती है. रायपुर पुलिस पूरी तरह मुस्तैदी के साथ इस मामले की जांच कर रही है. जल्द जो भी आरोपी होगा वो पुलिस के गिरफ्त में होगा. लेकिन सोचने वाली बात यह है कि अयोध्या के मामले से इसे जोड़ना बहुत दुर्भाग्यजनक बात है. कांग्रेस पार्टी का ये चरित्र रामद्रोह के चरित्र को प्रदर्शित करता है. एक आस्था और एक घटना का विषय है. इस विषय को सरकार से जोड़कर देखना पूरी तरीके से कांग्रेस की हताशा के विषय को दिखाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक