Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में आज विधानसभा चुनाव की वोटिंग चल रही है. प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 24.76 प्रतिशत मतदान हो चुका है. इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर पर कांग्रेस की घोषणाओं को लेकर एक पोस्ट किया है, जिससे सियासत गरमा गई है. राहुल गांधी के इस पोस्ट को लेकर भाजपा ने भारत चुनाव आयोग से शिकायत की है. Read More –Rajasthan Election 2023 : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आम लोगों के साथ लाइन में लगकर किया मतदान, बोले- लोकतंत्र के महापर्व में सभी लें हिस्सा

Rahul Gandhi in Amritsar today

भाजपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” और उसके पदाधिकारियों को राहुल गांधी के खाते को तुरंत निलंबित करने और उपरोक्त “अपमानजनक सामग्री को तत्काल प्रभाव से हटाने” का निर्देश दिया जाए. पार्टी ने आयोग से कांग्रेस सांसद के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करने और आपराधिक मुकदमा शुरू करने के लिए राजस्थान मुख्य चुनाव अधिकारी को निर्देश जारी करने का भी अनुरोध किया है.