अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में सत्तापक्ष बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस द्वारा जुबानी जंग जारी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के सीएम शिवराज द्वारा परमानेंट ठेले चलाएंगे वाले बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। कहा कि ये वही कमलनाथ है जो बोलते थे कि अगली 15 अगस्त का झंडा हम फहरायेंगे। हमारे विधायक दल की अगली बैठक सीएम हाउस में होगी। ऐसे ही ये कहते रहेंगे। महान भारत को बदनाम भारत कहने वाले कमलनाथ जी हैं। जैसे अब दिग्विजय सिंह की बातों पर कोई ध्यान नहीं देता।

बता दें कि सीएम शिवराज ने आंगनबाड़ी के बच्चों के कुपोषण दूर करने अनाज लेने और बच्चों के खिलौने के लिए खुद ठेले चलाकर लोगों से मदद मांगने की बात कही थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने एकत्र करने 24 मई को भोपाल में हाथ ठेला लेकर निकलेंगे और लोगों से करेंगे खिलौना दान करने की मांग। सीएम की अपील बच्चों का कुपोषण दूर करने के लिए लोग और जनप्रतिनिधि आगे आए। लोगों को जोड़ने का यह मेरा मिशन है। हमारे बच्चे कुपोषित क्यों रहे। यह केवल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ड्यूटी नहीं है कि बच्चों को कुपोषण से मुक्त कर दें। समाज में अवेयरनेस आना चाहिए।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक पर भी नरोत्तम मिश्रा ने हमला बोला है। कहा – सही बात है फील्ड में तो अब ये जा नहीं सकते। ये 70 वर्ष, 74 वर्ष और 76 वर्ष के है। आप उम्र देखेंगे तीनों की और लू लपट में 48 डिग्री ताममान में वे फील्ड में नहीं जा सकते। कांग्रेस के ओबीसी का समर्थन करने पर कहा कि कमलनाथ जी कांग्रेस का समर्थन है, बाकी ओबीसी तो समझता है कि कोर्ट में कांग्रेस गयी थी और चुनाव में बीजेपी गयी थी। स्टे लेकर आए कांग्रेस के लोग, कांग्रेस के लोगों ने ही जीरो करवाया, उसके बाद वो अपील में नहीं गयी।

अपील में तो शिवराज सरकार गयी, और हमने जीरो को हटाया। उन्होंने प्रतिप्रश्न किया- क्या पिछला वर्ग के लोग ये सोचते नहीं है? इसलिए हम सीएम का अभिनंदन कर रहे है। नीमच की घटना पर गृह मंत्री ने कहा कि घटना को इस तरह से नहीं जोड़ना चाहिए। जैसा कि उनके परिवार वालों ने बताया की वो मंदबुद्धि थे। इसलिए भ्रम की स्थिति निर्मित होती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus