अमृतांशी जोशी, भोपाल। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लीटर वाले बयान पर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। राहुल गांधी के लीटर वाले बयान पर कहा कि – देखना होगा जब यात्रा शुरू होगी वह कितने लीटर चलेंगे। कहा कांग्रेस की कोई भी रैली होने से पहले ही हास्यप्रद हो जाती है। राहुल गांधी गुजरात दौरे जा रहे है। गुजरात जाने के पहले यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस छोड़ दी। वो जहां जाते हैं कांग्रेस तोड़ देते हैं। कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा नहीं कांग्रेस छोड़ो यात्रा चल रही है।

बता दें कि रविवार को दिल्ली में कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला था। इस हल्ला बोल कार्यक्रम में महंगाई पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि 20 रुपए लीटर मिलने वाला आटा 40 रुपए हो गया है। उसके इस बयान के बाद वे विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं। उनके इस बयान पर वे सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

शिक्षकों के कार्यक्रम पर फिजूल पैसा खर्च करने के बयान पर भी गृह मंत्करी नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर टिप्पणी की है। उन्कहोंने कहा कि कम से कम जैकलीन पर तो पैसा खर्च नहीं हुआ है। शिक्षकों पर पैसा खर्च करने के विषय में सवाल नहीं उठाए। जैकलीन पर पैसा खर्च करने वाले ऐसे सवाल उठाएंगे तो पीड़ा होगी। हमारे मुख्यमंत्री शिक्षकों पर पैसा खर्च कर रहे हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज बालाघाट में पुलिसकर्मी को सम्मानित किया जाएगा। मैं और मुख्यमंत्री दोनों ही वहां पहुंचेंगे। नक्सली राजू को धराशायी किया था, आज उन्हें प्रमोशन देने खुद सीएम जा रहे हैं। 12500-35000 का विशेष भत्ता हॉक फोर्स को दिया जाएगा। कहा विशेष भत्ता और सम्मान दोनों ही दिया जाएगा।

राहुल गांधी के लीटर वाले बयान पर एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भी तंज कसा है। कहा कि भारतीय शिक्षा नीति का उनके अंदर अंश होता तो वो ऐसा नहीं बोलते। कल को यह पेट्रोल को खेतों में तौलने चले जाएंगे और पेड़ पर आलू उगाएंगे। राहुल गांधी जैसे नेतृत्व राजनीतिक परिदृश्य में है आश्चर्य हैं। कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि ऐसे नेतृत्व वाले लोग उनकी पार्टी में है। कांग्रेस के लोगों के अंदर जो उबाल है वो इसी कारण से हैं।

एमपी बीजेपी कोर कमेटी की बैठकः अमरकंटक में हो सकती है चिंतन बैठक, मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनेगा सेवा पखवाड़ा, प्रभारी मंत्रियों के जिले में ध्यान नहीं देने का उठा मुद्दा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus