Gulmarg Fashion Show: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में फैशन शो को लेकर बवाल हो गया है। बवाल भी ऐसा कि जम्मू-कश्मीर की सियासत ही गर्म हो गई है। इस शो ने घाटी में काफी गुस्सा भड़का दिया है। लोगों ने रमजान (Ramadan) के महीने में नंगे नाच को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए इसपर हंगामा किया। विवाद बढ़ने पर फैशन शो के आयोजक “शिवान एंड नरेश” ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस फैशन शो के लिए माफी मांगी है। वहीं सीएम उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने भी इसको लेकर सख्त कदम उठाया है। उन्होंने 24 घंटे के अंदर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

महिलाओं की नग्न परेड करवाई और फिर सिर में मारी गोलीः सीरिया में सुरक्षा बलों ने मचाया खूनी तांडव, 2 दिन में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत

यह जगह नियंत्रण रेखा के पास है और स्कीइंग के लिए मशहूर है। इस शो ने घाटी में काफी गुस्सा भड़का दिया है। मीरवाइज उमर फारूक ने कहा कि पर्यटन के नाम पर ऐसी अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कश्मीर के लोगों में सबसे ज्यादा नाराजगी इस बात को लेकर है कि रमजान के महीने में इस तरह का फैशन शो किया गया।

तीसरा बच्चा पैदा करो और इनाम पाओ: लड़का होने पर गाय और लड़की पर 50,000 रुपये मिलेंगे, TDP सांसद ने किया अनोखा ऐलान

दरअसल कश्मीर घाटी के बारामुल्ला में स्थित पर्यटक स्थल गुलमर्ग में आयोजित फैशन शो की तस्वीरें वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इसे देख कर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अधिकारियों से 24 घंटे के अंदर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। विवाद के बाद इस फैशन शो के आयोजकों ने माफी भी मांगी है।

अनफिट समझा क्या? सुपरफिट है मैं! चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में रोहित शर्मा की धाकड़ पारी पर बीजेपी ने कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद पर कसा तंज

आयोजकों “शिवान एंड नरेश” ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, “रमजान के पवित्र महीने के दौरान गुलमर्ग में हमारी हालिया प्रस्तुति से हुई किसी भी ठेस के लिए हमें गहरा खेद है। हमारा एकमात्र मकसद बिना किसी को या किसी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाए स्की और एप्रेज़-स्की लाइफस्टाइल का जश्न मनाना था। उन्होंने आगे कहा, हम दिल से सभी सभी संस्कृतियों और परंपराओं का सम्मान करते हैं और हम उठाई गई चिंताओं को स्वीकार करते हैं। हम अनजाने में हुई किसी भी असुविधा के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं।

ना घर के, ना घाट केः ललित मोदी को बड़ा झटका, वानुआतु सरकार रद्द करेगी पासपोर्ट, इस देश से भगोड़े मोदी को भारत लाना होता मुश्किल, जानें क्यों?

अलगाववादी नेता ने किए थे सवाल खड़े

यह मामला तब सामने आया जब अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने इस शो के आयोजन वो भी रमजान के बीच होने पर सवाल खड़ा किया। इसी के बाद श्रीनगर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा रुहुल्लाह ने भी इस पर सवाल खड़ा किया, तुरंत जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान लेते हुए इस मामले में एक जांच के आदेश जारी किया।

Champions Trophy 2025: भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी तो राहुल गांधी ने अपने बधाई संदेश में कुछ ऐसा लिख दिया, जिसकी हर तरफ हो रही चर्चा, आप भी पढ़े

मीरवाइज ऐतिहासिक जामा मस्जिद में करवाते हैं नमाज

मीरवाइज ऐतिहासिक जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज अदा कराते हैं। वे मुत्तहिदा मजलिस ए उलेमा के भी प्रमुख हैं। यह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लगभग 49 धार्मिक संगठनों का एक समूह है। उन्होंने मांग की कि इसमें शामिल लोगों को तुरंत जवाबदेह ठहराया जाए। उन्होंने कहा, ‘पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर कश्मीर में ऐसी अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

‘आप नंबर-1 घटिया किस्म के इंसान हैं…’, अमेरिकी उपराष्ट्रपति की 3 साल की बेटी का शख्स ने किया पीछा तो उखड़ गए जेडी वेंस

गुलमर्ग में आयोजित किया गया फैशन शो

आयोजित फैशन शो स्की एंड एप्रेस स्की 2025 उत्सव का हिस्सा था, जिसे 7 मार्च को प्रमुख डिजाइनर लेबल “शिवन एंड नरेश” ने अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया था। अपने लक्जरी हॉलिडे वियर और रिसॉर्ट कलेक्शन के लिए मशहूर इस ब्रांड ने गुलमर्ग के बर्फ से ढके इलाके में अपने कला से प्रिंटों वाले स्की-वियर डिज़ाइन प्रदर्शित किया।

‘Sorry शिंदे साहब, मुझे एक मौका दें…’, पुणे ट्रैफिक सिग्नल पर पेशाब करने और महिलाओं को अश्लील इशारे करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, वीडियो जारी कर मांगी थी माफी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m