शब्बीर अहमद, भोपाल। संघ प्रमुख मोहन भागवत के सच्ची स्वतंत्रता वाले बयान पर मध्यप्रदेश में सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भागवत के बयान पलटवार किया है। उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोहन भागवत शायद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उन नेताओं को भूल गए हैं। जिन्होंने 1947 में देश को आज़ाद कराने के लिए अपना बलिदान दिया। सिंघार ने कहा कि लगता है, वो उन परिवारों को भूल गए, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दी थी।
READ MORE: ‘देश विरोधी मानसिकता को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी’, CM डॉ मोहन ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- अपने बयान के लिए मांगे माफी
ये बयान उन सभी परिवारों और शहीदों का अपमान- सिंघार
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मोहन भागवत का ये बयान उन सभी परिवारों और शहीदों का अपमान है। नेता प्रतिपक्ष ने ये भी कहा कि मोहन भागवत अगर उस समय होते तो उन परिवारों का दर्द और उनके बलिदान को समझते। उमंग सिंघार ने कहा कि पहले भी मोहन भागवत के ऐसे बयान आते रहे हैं, उन्होंने हाल में जनसंख्या बढ़ाने की भी बात कही थी।
स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों से माफी मांगनी चाहिए- सिंघार
उमंग सिंघार ने कहा कि ऐसे बयानों की बजाय मोहन भागवत को देश आर्थिक रूप से कैसे मजबूत हो इस पर बात करनी चाहिए। ना कि उन स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत को पूरे देशवासियों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों से माफी मांगनी चाहिए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक