राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के पांचवें दिन सदन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति और गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में शिक्षा को लेकर मुद्दा गरमाया रहा। मदरसे की शिक्षा को लेकर बीजेपी विधायक द्वारा अशासकीय संकल्प लाया गया है। सरकार से इस पर रिव्यू की मांग की गई है। वहीं मामले को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है।

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि- नई तालीम से नया तालिबान खड़ा मत करो। भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सबको शिक्षा और रोजगार मिले। मदरसा यदि मजहब की बात करता है, आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होता है, तो यह दुर्भाग्य है। मदरसा यदि डॉक्टर देता है मदरसा यदि इंजीनियर देता है मदरसा कलेक्टर देता है तो समझ में आता है। एक अकेले उर्दू के बलबूते पर सभी शिक्षाएं नहीं मिल सकती है, जबकि शिक्षा पद्धति में सभी भाषाएं समाहित हैं। अकेले उर्दू के बलबूते पर सभी शिक्षाएं नहीं मिल सकती। अकेली शिक्षा चलाकर नई तालीम से नया तालिबान खड़ा मत करो।

Monsoon session of MP Assembly: मदरसों को लेकर बीजेपी विधायक ने लाया अशासकीय संकल्प, शिक्षा मंत्री बोले- धारा 30 का सरकार करेगी रिव्यू, आतिफ अकील ने कहा- सरकार को शर्म आनी चाहिए

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m