शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के चुनावी माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जनता के लिए एक पत्र भेजा है। अब इस पत्र पर प्रदेश में सियासत का दौर शुरू हो गया है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप और बयान बाजी होने लगी है। एक तरफ कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अब पत्र लिख मोदी अपने चहरे पर वोट मांग रहे हैं। वहीं इस पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि डबल इंजन की सरकारों ने विकास की गंगा बहाई।
पत्र लिख मोदी अपने चहरे पर मांग रहे वोट
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने पीएम मोदी के पत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में अब मोदी के चहरे पर बीजेपी वोट मांग रही है। केंद्रीय संगठन का प्रदेश संगठन पर भरोसा नहीं रहा है। बीजेपी को हार दिख रही है। मोदी अब पत्र लिख अपने चहरे पर वोट मांग रहे हैं। टिकट वितरण में बीजेपी जबरदस्त गुटबाजी का शिकार है।
MP में कलेक्टर को हटाने BJP ने उठाई मांग, चुनाव आयोग से की शिकायत, जानें क्या है पूरा मामला
डबल इंजन की सरकारों ने विकास की गंगा बहाई
बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकारों ने विकास की गंगा बहाई है। गांव के गरीब किसान के जीवन में बदलाव आया है। ऐसे में हर एक वोट हमारे राज्य सरकार के कार्यों को और केंद्र सरकार के कार्यों को स्वीकारता प्रदान करेगा। इसी तरीके से सबका साथ सबका विकास के लिए प्रेरित करेगा। कांग्रेसियों की सरकार ने कुछ नहीं किया। सिर्फ भ्रष्टाचार किया है।
बता दें कि मध्यप्रदेश के चुनावी माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जनता के लिए एक पत्र भेजा। इसमें उन्होंने लिखा था- मेरा सदा से मध्य प्रदेश के साथ एक विशेष जुड़ाव रहा है जिसके चलते आपने 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनाव में मुझे असीम स्नेह देते हुए भाजपा को अभूतपूर्व विजय दिलाई थी, मुझे पूरा विश्वास है कि उसी तरह आने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी आप मुझ तक अपना सीधा समर्थन पहुंचाएंगे एवं भाजपा पर अपने अटूट विश्वास के चलते फिर इस बार डबल इंजन की सरकार बनाएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक