शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। (MP Politics) सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) को देखते रणनीति बनाने लगी है। (MP BJP) इसी कड़ी में सिंधिया समर्थक मंत्री बृजेन्द्र यादव ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (MP Congress) नेताओं ने वापस पार्टी में आने का निमंत्रण दिया है।

बोले कि- कांग्रेस नेताओं की तरफ से वापस पार्टी में आने के लिए कहा जाता है। हम बीजेपी के पक्के नेता कहीं नहीं जाने वाले है। कहा कि- कांग्रेस में हमारा कोई सम्मान नहीं था। कांग्रेस ने सरकार में आने के लिए झूठे वादे किए थे। प्रदेश में अब हमेशा बीजेपी के सरकार रहेगी।

Read More: MP CORONA BREAKING: अमेरिका से लौटी महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा सैंपल

बता दें कि बृजेन्द्र यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे। बीजेपी में शामिल होने के बाद बृजेन्द्र यादव शिवराज कैबिनेट में मंत्री है। उन्होंने कांग्रेस से सवाल उठाया है कि कांग्रेस नेताओं की बातों में दम है तो बताएं कौन बीजेपी नेता उनके संपर्क में है। कांग्रेस नेता नाम सामने करे कौन उनके संपर्क में है।

आगानी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने के मिशन पर जुट गई है। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ कमलनाथ के रोज रोज नए ट्वीट सामने आते रहते है। वे ट्विटर पर कांग्रेस सरकार बनने का दावा करते हुए अभी से वादों की झड़ी लगा रहे हैं। वहीं उनकी वादों पर सत्ताधारी बीजेपी हमलावर है। कांग्रेस को अभी भी उम्मीद है कि बीजेपी में गए कांग्रेस के नेता ऐन चुनाव के पहले पार्टी में वापस लौट सकते हैं।

Read More: हत्यारोपी पूर्व BJP नेता पर कार्रवाई: फ्लोर मिल पर चला ‘मामा का बुलडोजर’, 2 दिन पहले ढहाया गया था होटल

Read More: MP में कोरोना का खतरा: अमेरिका से आई NRI महिला निकली कोविड पॉजिटिव, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus