शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा को तोड़कर जूनारदेव विधानसभा को नया जिला बनाने की कवायद पर सियासत शुरू हो गई है। मामले को लेकर बीजेपी कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप जारी है। बीजेपी सरकार की कवायद पर कांग्रेस पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने जहां तंज कसा है वहीं बीजेपी ने भी पलटवार किया है।
मंत्री बनाने का वादा अब तक पूरा नहीं
कांग्रेस ने कहा- हर तहसील को जिला बना दें उससे फर्क नहीं पड़ता। पिछले 40 साल में कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में जो विकास किया उसका कोई तोड़ नहीं है। अमरवाड़ा उपचुनाव में छिंदवाड़ा की जनता ने दिखा दिया कि वो कमलनाथ के साथ है। कांग्रेस और कमलनाथ की तरफ छिंदवाड़ा की जनता का झुकाव है। बीजेपी ने कमलेश शाह को मंत्री बनाने का वादा अब तक पूरा नहीं किया है।
कांग्रेस के समय में सिर्फ विनाश
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि- 40 साल में छिंदवाड़ा का नहीं नाथ परिवार का विकास हुआ था। कांग्रेस के समय में सिर्फ विनाश हुआ और जनता को ठगा गया था। 2024 लोकसभा और अमरवाड़ा उपचुनाव में जनता ने कांग्रेस को जवाब दे दिया है। कांग्रेस को विकास होने पर पेट में दर्द होता है। छिंदवाड़ा के लिए जो बेहतर होगा वो सरकार करेगी। जरूरत पड़ने पर प्रदेश में और जिले बढ़ाए जाएंगे। कांग्रेस को विरोध करना है करते रहे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक