हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर मॉब लिंचिंग मामले में सियासत गरमा गई है. अब तक मुद्दे पर कई मंत्रियों समेत विपक्ष के नेताओं के बयान सामने आ चुके हैं. इसी बीच प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने बयान दिया है. ठाकुर का कहना है कि थाने का घेराव करने वालों पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए.

पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि मॉब लिंचिंग के बाद थाने का घेराव करने वालों पर देशद्रोह का मामला चलाया जाए. इन लोगों का साथ देने वाले बी देशद्रोही हैं. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन में कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों का शामिल होना शर्मनाक है. कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति का चलते इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.

इसे भी पढ़ें ः इंदौर मॉब लिंचिंग मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी, युवक के साथ मारपीट करने के बाद वीडियो किया था वायरल

उषा ठाकुर ने एक वर्ग विशेष में राष्ट्रीयता की कमी होना बताया है. उनका कहना है कि यदि इन अल्पसंख्यक साथियों ने ठीक से कुरान पढ़ी होती तो शायद वे इस प्रकार की गतिविधियों में कभी शामिल न होते. उन्होंने कहा कि कुरान कहता है मुस्लसल इमान, अपने ईमान पर कायम रहिए. जहां का अन्न खाते हैं, जहां का पानी पीते हैं, जहां की हवा लेते हैं, उसके प्रति ईमानदारी से सेवा करते रहना आपकी जिम्मेदारी है.

इसे भी पढ़ें ः ‘पाकिस्तान जिंदाबाद नारा’ मामले में BJP विधायक ने ‘दिग्गी’ को मुस्लिम प्यार में बताया अंधा और बहरा, कांग्रेस बोली- भाजपा देश को पता नहीं किस दिशा में ले जाना चाहती है

मंत्री ठाकुर ने ये भी कहा कि ये जो समाज में शरारती तत्व हैं ये न तो कुरान ढ़ंग से पढ़ी, न तो संविधान ढंग से जाना, इसीलिए इस प्रकार की गड़बड़ हरकतों को करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि एक भी देशद्रोही को छोड़ेंगे नहीं ये तय है. उन्होंने कहा कि देशद्रोही जैसे मामले में कोर्ट के फैसले त्वरित होने चाहिए. इस मामले में दंड के प्रावधान और कठोर होने चाहिए, ताकि व्यक्ति गलती करने के पहले हजार बार सोचे.

इसे भी पढ़ें ः क्या दंगों की आग में इंदौर को सुलगाने की चल रही तैयारी ? PFI और SDPI का नाम आने के बाद मचा हड़कंप, इंटेलीजेंस हुआ एक्टिव

बता दें इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के गोविंद नगर में एक विशेष समुदाय का युवक चूड़ी बेचने पहुंचा था. वहां उसका नाम पूछने के बाद कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की. युवक ने कोतवाली थाना में शिकायत की कि उसके पास मौजूद 10 हजार रुपए, आधार कार्ड, सहित अन्य दस्तावेज और 25 हजार की चूड़ियों को आरोपियों ने लूट लिया. पीड़ित युवक ने शिकायत में कहा है कि आरोपियों ने उसके साथ धार्मिक गाली गलौच भी की.

इसे भी पढ़ें ः पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर दिग्विजय के ट्वीट पर बवाल, MP के गृहमंत्री ने दी पाकिस्तान जाने की सलाह, बीजेपी ने सोनिया और राहुल से मांगा जवाब