शब्बीर/सदफ, भोपाल। मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल हबीबगंज स्टेशन थाना पहुंचा है. जहां कांग्रेस ने दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. प्रतिनिधि मंडल ने 5 घटनाओं को लेकर पुलिस से शिकायत की है. साथ ही पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा है. कांग्रेस ने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं की जाती है तो, कांग्रेस हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी.

कांग्रेस का कहना है कि आजादी के दिन बीजेपी नेताओं ने तिरंगे का अपमान किया है. आगर-मालवा, भोपाल और राजगढ़ में तिरंगे का अपमान हुआ है. कांग्रेस नेताओं ने ये भी कहा कि आजादी अमृत महोत्सव में जो लोगो जारी किया गया उसमें तिरंगे से व्हाइट कलर गायब है. कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि ये राष्ट्रीय द्रोह की श्रेणी में आता है, इस पर दोषियों के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें ः मध्यप्रदेश : भाजपा कार्यालय में झंडे के अपमान पर कांग्रेस विधायक करेंगे मौन धारण…

बीजेपी ने किया पलटवार

इधर बीजेपी ने आरिफ मसूद के धरने पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता हितेश बाजपेयी ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से बदनाम दल है. आरिफ मसूद पहले पाकिस्तान का 14 अगस्त का झंडा दिल से हटाएं. उन्होंने कहा कि श्याम प्रसाद मुखर्जी जिन्होंने लाल चौक से झंडा फहराया था. बीजेपी में ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपनी जान दे दी. कांग्रेस हमें क्या सिखाएगी.

कांग्रेस का मौन धरना

वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने तिरंगे के अपमान को लेकर दोपहर करीब 1.30 बजे पुरानी विधानसभा मे गांधी की प्रतीमा के सामने सांकेतिक मौन धरना देने की बात कही थी.  साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर भाजपा नेताओं पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज की मांग की.

इसे भी पढ़ें ः MP: बीजेपी के जन आशीर्वाद पर कांग्रेस ने किया हमला, कहा- भाजपा को माफी यात्रा निकालना चाहिए

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि ये मामला स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुआ. जहां भोपाल के बीजेपी मुख्यालय और आगर में बीजेपी के जिला मुख्यालय पर भी झंडा फहराया गया. इसी दौरान बिल्डिंग पर जब ऊपर नजर पड़ी तो यहां तिरंगे से ऊंचा बीजेपी पार्टी का झंडा लहरा रहा था. इसे लेकर आगर से कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने बताया कि कुछ ही दिन पहले आगर में बीजेपी नेता ने भारत माता का फोटो फाड़कर अपमान किया था.

इसी तरह दूसरी मामला राजगढ़ जिले का है. जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समारोह में प्रभारी मंत्री मोहन यादव शामिल हुए थे. वहीं, फूलों से सजी गाड़ी में परेड की सलामी लेने प्रभारी मंत्री निकले. लेकिन जिस गाड़ी में वे सवार होकर सलामी ले रहे थे. उस गाड़ी पर देश का तिरंगा उल्टा लटका था.

इसे भी पढ़ें ः मध्यप्रदेश : भाजपा कार्यालय में झंडे के अपमान पर कांग्रेस विधायक करेंगे मौन धारण…