बिलासपुर। कोरोना काल में केंद्र सरकार के साथ देश को बदनाम करने के लिए बनाए गए कथित टूलकिट को लेकर सियासत तेज हो गई है. भाजपा के नेताओं के आरोप के बाद अब कांग्रेस की ओर से मामले में झूठी जानकारी देने के लिए प्रदेश के विभिन्न थानों में भाजपा अध्यक्ष सहित केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संबित पात्रा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व वीएल संतोष के खिलाफ प्रदेश भर के विभिन्न थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस विधि के पदाधिकारियों ने सहयोग किया है. रिपोर्ट दर्ज करने में रमेश सिंह, राजेश दुबे, आलोक दुबे, विनीता मदान, भीखम सिन्हा, जितेंद्र दुबे, सुनील सिंह, जमील इरॉकी शामिल थे.
रिपोर्ट में भाजपा नेताओं पर एआईसीसी अनुसंधान विभाग के लेटरहेड को जाली बनाने और उसके बाद उस पर झूठी और मनगढ़ंत सामग्री छापने के लिए, अपने सत्यापित ट्विटर हैंडल और अन्य सोशल मीडिया से जाली दस्तावेज़ साझा करने के लिए मीडिया प्लेटफॉर्म, व्यक्तियों के बीच देश में सांप्रदायिक विद्वेष और नागरिक अशांति पैदा करने, हिंसा को बढ़ाने, नफरत को हवा देने और फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया गया है. इसका उद्देश्य मौजूदा महामारी के बीच भारत के लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान करने में मोदी सरकार की भारी विफलता से ध्यान हटाना था.