Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर राजनीतिक हलचल का केंद्र बन गए हैं। खबरों की मानें तो नीतीश कुमार अपनी पुरानी शैली में एक और “पलटी” मारने की तैयारी कर रहे हैं। देश और बिहार की राजनीति में बड़े बदलावों के संकेत मिल रहे हैं, और इस सियासी गहमागहमी ने पूरे देश का ध्यान खींचा है।

सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार ने हाल ही में एकनाथ शिंदे, अनुप्रिया पटेल, चंद्रबाबू नायडू और चिराग पासवान से मुलाकात की है। यह बैठकें उनके संभावित नए राजनीतिक गठबंधन की ओर इशारा कर रही हैं। खास बात यह है कि यह चर्चा ऐसे समय में हो रही है जब विपक्ष एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति पर काम कर रहा है।

तेजस्वी को लेकर खड़ा किया सवाल

नीतीश कुमार ने अपने सहयोगी और बिहार के उपमुख्यमंत्री रहे, तेजस्वी यादव को कांग्रेस की भूमिका को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कांग्रेस से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कहीं इतिहास खुद को न दोहराए। उन्होंने वीपी सिंह, इंद्र कुमार गुजराल और एचडी देवगौड़ा की सरकारों का उदाहरण देते हुए चिंता जताई है कि कहीं कांग्रेस फिर से अपने पुराने पैटर्न पर चलते हुए गठबंधन को अस्थिर न कर दे।

नीतीश कुमार के इन हालिया कदमों ने यह अटकलें तेज कर दी हैं कि वह भाजपा के साथ वापस जा सकते हैं या एक नया गठबंधन बना सकते हैं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह बिहार की राजनीति के समीकरणों को पूरी तरह से बदल सकता है।

आने वाले दिनों में हो सकता है बड़ा उलटफेर

नीतीश कुमार की मुलाकातें और उनकी बयानबाजी यह संकेत दे रही हैं कि आने वाले दिनों में देश की राजनीति में बड़ा उलटफेर हो सकता है। क्या यह विपक्षी एकता को कमजोर करने की साजिश है, या फिर नीतीश कुमार का यह कदम खुद को राष्ट्रीय राजनीति में स्थापित करने की रणनीति का हिस्सा है?

इस पूरे घटनाक्रम से यह साफ है कि बिहार और देश की राजनीति में बड़े बदलाव की आहट सुनाई दे रही है। नीतीश कुमार का अगला कदम क्या होगा, यह न केवल बिहार बल्कि राष्ट्रीय राजनीति के लिए भी निर्णायक साबित हो सकता है। अब सभी की निगाहें इस सियासी नाटक के अगले अध्याय पर टिकी हुई हैं।

ये भी पढ़ें- राजद के बाद Nitish Kumar को मिला कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर…क्या नीतीश संभालेंगे ‘INDIA’ की कमान?