राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। आम बजट आ चुका हैं, सत्ता पक्ष को ये बजट जहां खूब भा रहा हैं,  तो वहीं विपक्ष को यह बजट जरा भी रास नहीं आ रहा है। ऐसे में मध्य प्रदेश में भी खूब सियासी बयानबाजी का दौर चल रहा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने X पर ट्वीट करते हुए इस बजट को ठन-ठन गोपाल बताते हुए कहा कि इस बजट में मध्य प्रदेश की जनता के लिए कुछ भी नहीं है। 

क्या हो गया इन लड़कियों को! युवती ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, मोबाइल खोलेगा राज

सिंघार ने कहा कि इस केन्द्रीय बजट में देश के मध्यम वर्ग, पिछड़े, आदिवासी, छोटे व्यवसायी और किसानों को क्या दिया?  कुछ भी नहीं! प्रधानमंत्री जी मध्य प्रदेश की जनता ने आपको 29 की 29 सीटें दी, लेकिन आपके बजट में मप्र की जनता के लिए कुछ भी नहीं, ठन-ठन गोपाल!  

सिंघार ने कहा केंद्र हो या राज्य, प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री, इन्हें पिछड़ा, वंचित, दलित और आदिवासी नजर ही नहीं आते। इसलिए इनके बजट में भी इन सभी वर्गों के लिए शून्य बटा सन्नाटा होता है। इस बजट में तो मध्यम वर्ग को भी बड़े-बड़े आंकड़ों के जुमले से गुमराह कर दिया गया है, जो इस भाजपा सरकार और वित्त मंत्री जी की आदत बन चुकी है।  जनता ने स्वयंभू सरकार को अभी भू पर लाया है, यही हाल रहा तो, बहुत जल्द सभी राज्यों में भाजपा भूतल में चली जाएगी।

अधिकारियों का अजीब कारनामाः वित्त विभाग ने एजी और अब सीएजी को देरी से दी जानकारी, 26 जुलाई को बुलाई अधिकारियों की बैठक

बीजेपी ने किया पलटवार 

वहीं नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर बीजेपी ने भी पटलवार किया है। पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि जिनको बजट समझ न आता हो उनके लिए क्या कहा जाए। यदि बजट समझ नहीं आ रहा है तो किसी से समझ लेना चाहिए। राज्यों को राशि दे दी गई है राज्य अपनी सुविधा अनुसार राशि खर्च कर सकते हैं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m