रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार बालोद में होने वाले नेशनल रोवर-रेंजर जंबूरी की टेंडर प्रक्रिया को लेकर सियासत तेज हो गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जंबूरी आयोजन न मेरा है न बृजमोहन अग्रवाल का है। यह आयोजन भारत स्काउट गाइड नई दिल्ली का है। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेन ने इस आयोजन को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिना टेंडर 15 करोड़ का काम कराया गया। अगर भ्रष्टाचार नहीं हुआ है तो सरकार जांच कराए।

मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा है कि जंबूरी में भाग लेने देश और विदेशों से बच्चे छत्तीसगढ़ आएंगे। बच्चे स्कूल शिक्षा विभाग के रहते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि बच्चों के लिए समुचित व्यवस्था हो। कार्यक्रम का अध्यक्ष कौन है के सवाल पर मंत्री ने कहा, यह नेशनल का काम है वह तय करेगा। नेशनल की ओर से नेशनल प्रेसिडेंट रहेंगे तो यह उनका काम है।

आयोजन की जगह बदलने को लेकर मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा, आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य में होना तय था। स्कूल शिक्षा विभाग के पास जब प्रस्ताव आया तो हमने तय किया। लगातार रायपुर में कार्यक्रम हो रहे हैं तो दूसरे जिलों को भी इसका लाभ मिलना चाहिए। बृजमोहन जी क्या सवाल खड़ा किए हैं, यह मेरी जानकारी में नहीं है।

इसे भी पढ़ें – विशेष रिपोर्ट : भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरा छत्तीसगढ़ का पहला नेशनल रोवर–रेंजर जंबूरी : बना राज्य का बड़ा सियासी मुद्दा, टेंडर-वेंडर और शिक्षा विभाग… कांग्रेस की मांग, बृजमोहन का बयान और मंत्री का जवाब

बिना टेंडर 15 करोड़ का कराया गया काम : भूपेश बघेल

वहीं जंबूरी मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, बिना टेंडर 15 करोड़ का काम कराया गया। नेशनल जंबूरी भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया। आपस में सरकार, मंत्री और सांसद में खींचतान मचा है। बच्चों के लिए कार्यक्रम होना है, उसमें भी भ्रष्टाचार हुआ है। कांग्रेस ने पूरे मामले को उजागर किया है। अगर भ्रष्टाचार नहीं है तो सरकार स्पष्ट जांच कराए।

गृहमंत्री के बयान पर भूपेश बोले – कांस्टेबल तक की इज्जत तो बचा नहीं पाए

विजय शर्मा के बस्तर में खुलकर हंसते दिखेंगे लोग वाले बयान पर भूपेश बघेल ने कहा, 15 साल भाजपा के शासनकाल में राष्ट्रीय राजमार्ग से 5 किमी दाहिने और बांए तक ही स्थिति ठीक थी। बस्तर के नाम से डर और दहशत था। कांग्रेस के हमारे शासनकाल में बस्तर में अंदरूनी स्तर तक विकास के काम हुए। वहां के लोगों को उनके अधिकार दिए गए। गृहमंत्री विजय शर्मा आज बड़ा-बड़ा बयान दे रहे हैं। वो अपनी एक कांस्टेबल तक की इज्जत तो बचा नहीं पाए।