कुंदन कुमार, पटना. Rahul Gandhi visit Patna: राहुल गांधी कल बुधवार (5 फरवरी) को फिर से पटना दौरे पर होंगे. राहुल के आगमन को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा है कि, राहुल गांधी भारतीय राजनीति के गजनी हैं. चुनाव का समय आया तो कांग्रेस को जगलाल चौधरी की याद आ गई है.

राहुल के दौरे से नहीं पड़ेगा फर्क- बीजेपी

कुंतल कृष्ण ने कहा कि, इससे पहले कांग्रेस कभी भी स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी को याद नहीं किया था. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं और उनके सहयोगी दल पर उतना ही ज्यादा प्रेशर होने वाला है. खासकर की राष्ट्रीय जनता दल के लोग राहुल गांधी के लगातार बिहार दौरे से घबराए हुए हैं.

उन्होंने कहा कि, यह बात भी सच है कि राहुल गांधी जहां पर ज्यादा दौरा करते हैं. चुनाव में वह ज्यादा सीट हारते हैं. बिहार में भी इस बार वही होने वाला है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि, राहुल गांधी के बिहार दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बिहार में इस बार भी इंडी गठबंधन की भारी हार होगी.

प्रदेश अध्यक्ष ने दी थी जानकारी

राहुल गांधी के बिहार आगमन की जानकारी बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दी थी. उन्होंने कल सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि, नेता विपक्ष राहुल गांधी 5 फरवरी को कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में श्री जगलाल चौधरी जयंती समारोह में भाग लेंगे. राहुल गांधी जनवरी पिछले महीने 18 जनवरी को बिहार आए थे. तब उन्होंने संविधान को लेकर आयोजित हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिए थे. वहीं अब एक बार राहुल फिर बिहार आ रहे हैं. उनके बिहार दौरे को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है.

18 फरवरी को पटना दौरे पर थे राहुल गांधी

गौरतलब है कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव भी होना है. चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी का ये दौरा बेहद ही अहम माना जा रहा है. पिछली बार राहुल 18 जनवरी 2025 को बिहार दौरे थे. इस दौरान उन्होंने कई कार्य़क्रमों में हिस्सा लने के साथ ही पार्टी नेताओं के साथ बैठक की थी. वहीं, इसके अलावा उन्होंने तेजस्वी यादव और लालू आवास पर राजद परिवार से मुलाकात की थी. इस दौरान राहुल ने गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों से भी मुलाकात की थी.

शकील अहमद के घर जा सकते हैं राहुल

बता दें कि कल सोमवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के इकलौते बेटे अयान (17) ने आत्महत्या कर ली थी. आयान का शव गर्दनीबाग स्थित मंत्री आवास पर ही फंदे से लटकता मिला था. राहुल गांधी पटना दौरे पर शकील अहमद के घर भी जा सकते हैं. जहां वे साथी नेता और परिवार को सांत्वना देने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- Pawan Singh: पवन सिंह फिर से बीजेपी में हो सकते हैं शामिल, इस दिग्गज नेता ने दिए संकेत