प्रदूषण से जूझ रही राजधानी दिल्ली में अब राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि सरकार प्रदूषण कम करने के ठोस कदम उठाने के बजाय एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के आंकड़ों में हेरफेर कर रही है। उनका आरोप है कि सरकार वास्तविक स्थिति को छिपाने और प्रदूषण स्तर को कम दिखाने की कोशिश कर रही है।

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि दिल्ली के नागरिक साफ हवा की मांग कर रहे हैं, लेकिन ऐसे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आलोचना दबाने की नीयत से प्रदूषण के मुद्दे पर बोलने वालों को निशाना बना रही है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में हालात इतने गंभीर हैं कि लोग सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप ग्रुप्स पर भी प्रदूषण पर चर्चा करने से डर रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार इस साल अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और अन्य श्वसन रोगों के मरीजों की संख्या अस्पतालों में तेजी से बढ़ी है। इसके बावजूद सरकार के पास प्रदूषण नियंत्रण के लिए कोई ठोस योजना मौजूद नहीं है।

दिल्ली सरकार को आप का सुझाव

आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए केंद्र सरकार को उत्तर भारत के सभी राज्यों दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश को एक साथ बैठाकर ठोस समाधान तलाशना चाहिए। पार्टी ने सवाल उठाया कि यदि दिल्ली में थर्मल पावर प्लांट बंद किए जा सकते हैं, तो पड़ोसी राज्यों में ऐसा क्यों नहीं किया जा रहा।

‘आप’ के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि पिछले नौ महीनों में प्रदूषण नियंत्रण के नाम पर कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया। उनका आरोप है कि सड़कों की खराब हालत, धूल और निर्माण सामग्री का अनियंत्रित प्रसार वायु गुणवत्ता को और बिगाड़ रहा है, जबकि सरकार इन मुद्दों पर चुप है।

कुलदीप ने याद दिलाया कि जब दिल्ली में ‘आप’ की सरकार थी, तब ओड-ईवन योजना, ‘रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ’ अभियान और क्लीन दिल्ली जैसे प्रयास लगातार किए जाते थे। इसके विपरीत, वर्तमान सरकार न केवल इन पहलों को रोक चुकी है, बल्कि दावा कर रही है कि दिल्ली में प्रदूषण की समस्या ही नहीं है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक